Advertisement
trendingPhotos2617088
photoDetails1hindi

कमजोर है पर कभी गुलाम नहीं हुआ, दुनिया का वो देश जो स्‍वतंत्रता दिवस नहीं मनाता

Nepal : दुनिया के कई देश हैं जिन पर ताकतवर शासकों और देशों ने हमला किया, व उन पर राज किया. कुछ देशों ने तो सदियों तक गुलामी सही है, इसमें भारत भी शामिल है. भारत पर अंग्रेजों, मुगलों समेत कई आतताइयों ने हमले किया और इस पर राज किया. लेकिन भारत का ही एक पड़ोसी देश नेपाल ऐसा है, जो कभी गुलाम नहीं हुआ. इसलिए नेपाल स्‍वतंत्रता दिवस ही नहीं मनाता है.

कभी नहीं हुआ गुलाम

1/5
कभी नहीं हुआ गुलाम

नेपाल की गिनती भले ही छोटे और कमजोर देशों में होती है, यहां की सेना भी छोटी है. लेकिन इसके बाद भी नेपाल कभी गुलाम नहीं हुआ. ये मत सोचिएगा कि नेपाल में ऐसा कुछ था ही नहीं कि ताकतवर मुल्‍कों या राजाओं ने उसे हथियाने की कोशिश ही ना की हो.

कई बार हुए हमले

2/5
कई बार हुए हमले

ऐसा नहीं है कि नेपाल पर कभी हमले नहीं हुए, बाकी देशों की तरह मुगलों और अंग्रेजों ने नेपाल को भी गुलाम बनाने और उस पर राज करने की कोशिश की. सबसे पहले शमसुद्दीन इलियास शाह ने सन 1349 में नेपाल पर हमला किया. काठमांडू को लूटा लेकिन कुछ समय बाद ही गोरखा सेना ने समसुद्दीन को वापस भेज दिया. फिर नेपाल पर 18वीं सदी में मीर कासिम में हमला किया. लेकिन मीर कासिम की सेना को भी नेपाल की गोरखा सेना ने हरा कर वापस भेज दिया.

अंग्रेजों को करना पड़ा समझौता

3/5
अंग्रेजों को करना पड़ा समझौता

जब अंग्रेजों ने नेपाल पर राज करने की कोशिश की तो भयंकर युद्ध भी हुआ. लेकिन अंग्रेज और गोरखाओं के बीच युद्ध का परिणाम नहीं निकला. इसके बाद दोनों के बीच एक समझौता हुआ जिसे सुगौली की संधि कहा जाता है. इसके बाद गोरखाओं ने अंग्रेजों को कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र सौंप दिया और अंग्रेजों ने नेपाल पर दोबारा हमला न करने का वचन दिया. इस तरह नेपाल कभी गुलाम ही नहीं हुआ.

...इसलिए नहीं हुआ गुलाम

4/5
...इसलिए नहीं हुआ गुलाम

दरअसल, नेपाल की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि इस पर कोई विदेशी ताकत राज ही नहीं करता है. इस तरह ना तो नेपाल कभी गुलाम हुआ, ना किसी देश का उपनिवेश बना.

एकमात्र देश जो नहीं मनाता स्‍वतंत्रता दिवस

5/5
एकमात्र देश जो नहीं मनाता स्‍वतंत्रता दिवस

दुनिया के सभी देश कभी ना कभी किसी देश के गुलाम बने या उपनिवेश बने और फिर वे जिस दिन स्‍वतंत्र हुए उस दिन को स्‍वतंत्रता दिवस या स्‍वाधीनता दिवस के रूप में मनाते हैं, जैसे भारत में 15 अगस्‍त को स्‍वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. जाहिर है जब नेपाल गुलाम ही नहीं हुआ तो वह स्‍वतंत्रता दिवस भी नहीं मनाता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़