Advertisement
trendingPhotos2618051
photoDetails1hindi

'रूप की रानी' हैं खन्ना परिवार की ये बेटी, खूबसूरती के आगे 19 साल की राशा थडानी भी खा गईं मात, लाइमलाइट से रहतीं कोसों दूर

Khanna Family Daughter: बॉलीवुड में कई सितारों की बेटियां और नाती पोते आ चुके हैं. लेकिन आज हम आपको खन्ना परिवार की उस बेटी के बारे में बताने जा रहे जो देखने में बेहद हसीन हैं और लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. हाल ही में ये हसीना जैसे ही अपनी नानी और वेटरन एक्ट्रेस के साथ कैमरे में कैद हुई तो लोगों की नजरें उनसे हटाए नहीं हट रही. जानिए ये खूबसूरत हसीना कौन हैं जिनके चर्चे दूर-दूर तक हो रहे हैं.

कौन हैं ये हसीना?

1/5
कौन हैं ये हसीना?

ये हसीना राजेश खन्ना के परिवार से ताल्लुक रखने वाली हैं. लेकिन राजेश की दोनों बेटियों की तरह इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री का रुख नहीं किया और लाइमलाइट से कोसों दूर अपनी जिंदगी बिता रही हैं. लेकिन हाल ही में अपनी नानी डिंपल कपाड़िया के साथ जैसे ही स्पॉट हुईं तो उनकी खूबसूरती के चर्चे दूर-दूर तक होने लगे.

खन्ना परिवार की बेटी

2/5
खन्ना परिवार की बेटी

राजेश खन्ना की दोनों बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना है. इन दोनों ने बॉलीवुड में काम तो किया लेकिना ना तो राजेश खन्ना और ना ही मां डिंपल की तरह नाम कमाया. दोनों शादी करके सेटिल हो गई. खन्ना परिवार की ये बेटी राजेश खन्ना की छोटी बेटी रिंकी की हैं लाडली हैं जिसका नाम नाओमिका सरन  हैं. 

20 साल में इतनी हसीन

3/5
20 साल में इतनी हसीन

नाओमिका देखने में खन्ना परिवार की सभी हीरोइनों को मात देती हैं. महज 20 साल की ये हसीना अपनी नानी डिंपल कपाड़िया की लाडली हैं. हाल ही में ये अपने मौसा यानी कि अक्षय कुमार की फिल्म की स्क्रीनिंग में दिखाई दी थीं.

लाइमलाइट से दूर रहती हैं नाओमिका सरन

4/5
लाइमलाइट से दूर रहती हैं नाओमिका सरन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ने लंदन से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है. ये सोशल मीडिया पर बाकी सेलेब्स की तरह बहुत कम एक्टिव रहती है. अभी तक इन्होंने केवल 12 पोस्ट किए हैं. लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है. इनके 112K फॉलोअर्स हैं.

स्टारकिड्स को देती हैं मात

5/5
स्टारकिड्स को देती हैं मात

सोशल मीडिया पर नाओमिका ने जो फोटोज शेयर की हैं उसे देखकर ऐसा लगता है कि वो काफी धार्मिक हैं. साथ ही अपनी नानी डिंपल कपाड़िया की काफी लाडली भी हैं. वहीं, ये इतनी ज्यादा खूबसूरत है कि बॉलीवुड के कई स्टारकिड्स को खूबसूरती में फेल करती हैं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़