Khanna Family Daughter: बॉलीवुड में कई सितारों की बेटियां और नाती पोते आ चुके हैं. लेकिन आज हम आपको खन्ना परिवार की उस बेटी के बारे में बताने जा रहे जो देखने में बेहद हसीन हैं और लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. हाल ही में ये हसीना जैसे ही अपनी नानी और वेटरन एक्ट्रेस के साथ कैमरे में कैद हुई तो लोगों की नजरें उनसे हटाए नहीं हट रही. जानिए ये खूबसूरत हसीना कौन हैं जिनके चर्चे दूर-दूर तक हो रहे हैं.
ये हसीना राजेश खन्ना के परिवार से ताल्लुक रखने वाली हैं. लेकिन राजेश की दोनों बेटियों की तरह इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री का रुख नहीं किया और लाइमलाइट से कोसों दूर अपनी जिंदगी बिता रही हैं. लेकिन हाल ही में अपनी नानी डिंपल कपाड़िया के साथ जैसे ही स्पॉट हुईं तो उनकी खूबसूरती के चर्चे दूर-दूर तक होने लगे.
राजेश खन्ना की दोनों बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना है. इन दोनों ने बॉलीवुड में काम तो किया लेकिना ना तो राजेश खन्ना और ना ही मां डिंपल की तरह नाम कमाया. दोनों शादी करके सेटिल हो गई. खन्ना परिवार की ये बेटी राजेश खन्ना की छोटी बेटी रिंकी की हैं लाडली हैं जिसका नाम नाओमिका सरन हैं.
नाओमिका देखने में खन्ना परिवार की सभी हीरोइनों को मात देती हैं. महज 20 साल की ये हसीना अपनी नानी डिंपल कपाड़िया की लाडली हैं. हाल ही में ये अपने मौसा यानी कि अक्षय कुमार की फिल्म की स्क्रीनिंग में दिखाई दी थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ने लंदन से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है. ये सोशल मीडिया पर बाकी सेलेब्स की तरह बहुत कम एक्टिव रहती है. अभी तक इन्होंने केवल 12 पोस्ट किए हैं. लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है. इनके 112K फॉलोअर्स हैं.
सोशल मीडिया पर नाओमिका ने जो फोटोज शेयर की हैं उसे देखकर ऐसा लगता है कि वो काफी धार्मिक हैं. साथ ही अपनी नानी डिंपल कपाड़िया की काफी लाडली भी हैं. वहीं, ये इतनी ज्यादा खूबसूरत है कि बॉलीवुड के कई स्टारकिड्स को खूबसूरती में फेल करती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़