Advertisement
trendingPhotos2617928
photoDetails1hindi

2 घंटा 3 मिनट की थ्रिलर फिल्म, जिंदा शरीर से निकाल कर बेचा गया दिल, कहानी और सस्पेंस ऐसा 'दृश्यम' भी फेल

Best Suspense Thriller Movie: दिमाग को हिला देने वाली किसी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म की तलाश कर रहे हैं तो ये फिल्म आपके लिए बेस्ट हो सकती है. इस फिल्म में आपको सस्पेंस का ऐसा डोज दिया गया है जिसे देखने के बाद आपका दिमाग ही हिल जाएगा. इस 2 घंटे 3 मिनट की फिल्म की कहानी रोंगटे खड़े करने वाली है. चलिए what to watch सीरीज में हम आपको इस फिल्म के बारे में बताते हैं.  

 

पहले सीन से शुरू हो जाता है सस्पेंस

1/5
पहले सीन से शुरू हो जाता है सस्पेंस

इस फिल्म की कहानी में पहले सीन से ही सस्पेंस शुरू हो जाता है. फिल्म की कहानी एक जेल में बंद कैदी की है जो जेल में बंद तो है लेकिन उसके इशारों पर जेल की बाहर की दुनिया में तहलका मचा हुआ है. इस धमाकेदार सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का नाम 'कड़ावर' है.

क्या है कड़ावर की कहानी

2/5
क्या है कड़ावर की कहानी

इस तमिल फिल्म में दिखा गया है कि विक्की और एंजल दोनों अनाथ होते हैं. एंजल को चर्च के फादर पालते है और ईशा मसीह को अपना पिता मानती है. विक्की और एंजल की मुलाकात होती है और दोनों शादी कर लेते हैं.

दिल का होता है सौदा

3/5
दिल का होता है सौदा

इसके बाद एंजल के साथ कुछ ऐसा होता है कि उसकी मौत हो जाती है. ये मौत नैचुरल नहीं होती.जब वो अस्पताल पहुंचती है जो डॉक्टर जान बचाने के बचाए उसके दिल का सौदा 2 करोड़ में करते हैं. जिस वक्त एंजल अस्पताल में भर्ती होती है तो वो हैविली प्रेग्नेंट होती है.

क्लाइमैक्स सोच से परे

4/5
क्लाइमैक्स सोच से परे

जेल में बंद विक्की एंजल की मौत का बदला जेल के अंदर रहकर लेता है. इसके बाद लगातार हो रही मौतों की जांच शुरू होती है. तभी फिल्म में एंट्री होती है अमाला पॉल की. अमाला पॉल अटोप्सी करने वाली डॉक्टर है. ऐसे में वो कातिल को ढूंढते हुए जेल में बंद विक्की तक पहुंच जाती है.

 

कड़ावर रिव्यू और रेटिंग

5/5
कड़ावर रिव्यू और रेटिंग

लेकिन आखिर में फिल्म का क्लाइमैक्स इतना तगड़ा है कि उसने आपने सोचा भी नहीं होगा. इस फिल्म को अनूप पणिक्कर ने डायरेक्ट किया है. जिसमें अमाला पॉल के अलावा हरीश उथमान, थ्रिगुन, अथुल्या रवि लीड रोल में है. इस फिल्म को imdb पर रेटिंग 6.5 मिली है. इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसके अलावा यूट्यूब पर भी फ्री में हिंदी में देख सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़