Advertisement
trendingPhotos2617973
photoDetails1hindi

India Republic Day: बाइक पर दूधिया गर्ल, चीते और महाकुंभ भी... कर्तव्य पथ पर उतरा भारत का गौरव, सबसे रोचक तस्वीरें

Republic Day 2025 Parade Photos: 76वें गणतंत्र दिवस की परेड, कई मायनों में खास रही. जो लोग टीवी पर नहीं देख पाए उनके लिए हम दिखाने जा रहे हैं परेड की महफिल लूटने वाली वो अट्रैक्टिव तस्वीरें जिन्हें देखकर आपको मजा आ जाएगा. इसके खास अट्रैक्शन की बात करें तो हर बार की तरह देश की आन-बान-शान का शानदार और जबरदस्त नजारा दिखा. कर्तव्य पथ पर बाइक सवार दूधिया गर्ल निकली तो लोग उसे देखते रह गए. परेड के बीच चीते निकले तो लोगों के दिलोदिमाग में रोमांच दौड़ गया. देखिए 76वें गणतंत्र दिवस की सबसे रोचक तस्वीरें.

गाय माता

1/7
गाय माता

भारत ने आज अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाया. इस दौरान कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड में हर साल की तरह इस बार भी बहुत कुछ खास देखने को मिला. ये तस्वीरें परेड खत्म होने के बाद भी लोगों की चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इस साल भी झाकियों में कई चीजें पहली बार हुईं. झाकियों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. इसी कड़ी में पशुपालन विभाग की झांकी पर लोगों की निगाहें टिकी कि टिकी रह गईं. 

2/7

ऐसा इसलिए क्योंकि इस झांकी में एक लड़की बाइक पर दूध बेचने के लिए जाते हुए नजर आ रही है. उसके साथ साइकिल पर भी कुछ दूधिये नजर आए. इस झांकी से ये संदेश दिया गया कि खेती-किसानी और पशुपालन का काम अब केवल पुरुषों का काम नहीं है. महिलाएं भी इसमें बढ़चढ़ कर दिलचस्पी ले रही हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर जबरदस्त मुनाफा कमा रही हैं. 

दुग्ध क्रांति

3/7
दुग्ध क्रांति

इसे आप भारत की दुग्ध क्रांति से जोड़कर देख सकते हैं.

दूधिया गर्ल

4/7
दूधिया गर्ल

"बाइक पर दूध बेचने जात हुए दिखी लड़की..." पशुपालन की झांकी पर टिकी रही सबकी निगाहें.

महाकुंभ की झलक- जब छलका अमृत

5/7
महाकुंभ की झलक- जब छलका अमृत

पूरी दुनिया की निगाहें प्रयाग में चल रहे महाकुंभ पर लगी है. क्या है कुंभ की कहानी इसकी शुरुआत कैसे हुई इसकी झलक दिखाती है ये तस्वीर. देखिए कैसे देव-असुर संग्राम के बीच जब समुद्र को मथा गया तो उसमें  अमृत कलश निकला. उसकी बूंदे धरती पर प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में गिरी. ऐसे में देवगुरू बृहस्पति की चाल के हिसाब से हर 6 साल में अर्धकुंभ, 12 साल में कुंभ और 144 साल बाद महाकुंभ का आयोजन होता है.

परेड में चीते

6/7
परेड में चीते

गणतंत्र दिवस परेड में मध्यप्रदेश की आकर्षक झांकी में इस बार कूनो पालपुर राष्ट्रीय उद्यान में हुई चीता की वापसी की झलक दुनिया के सामने देखने को मिली. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य सरकार की वन्यजीव संरक्षण के लिये प्रतिबद्धता को दोहराया है. इसलिए देश का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश राज्य से निकली गई झांकी की इस तस्वीर ने सुर्खियां बंटोरी.

भारत का ये हथियार कहलाता है 'प्रलय'- सामरिक मिसाइल प्रलय

7/7
भारत का ये हथियार कहलाता है 'प्रलय'-  सामरिक मिसाइल प्रलय

76वें गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार प्रलय मिसाइल का प्रदर्शन किया गया. यह सर्फेस टू सर्फेस यानी सतह से सतह पर अचूक मार करने वाली सामरिक मिसाइल है. आज की परेड में सेना, वायुसेना और नौसेना ने अपनी-अपनी झांकी में आधुनिक युद्ध के परिदृश्य को दिखाया, इस दौरान अर्जुन, टैंक, तेजस और आईएनएस विशाखापत्तनम की झलक दिखी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़