Lakshmi Narayan Yog Lucky Zodiac Sign: ज्योतिषीय गणना के अनुसार फरवरी से मई तक का जो समय होगा वो चार राशियों के लिए बहुत शुभ संयोग लेकर आएगा. आइए इस बारे में विस्तार से जानें कि आखिर किन राशियों को लाभ हो सकता है.
ज्योतिषीय गणना पर ध्यान दें तो 27 फरवरी 2025 को बुध ग्रह का मीन राशि में गोचर हो रहा है जहां पर शुक्र पहले से ही मौजूद होंगे. इस तरह इन दोनों ग्रहों की युति मीन राशि में होने से अद्भुत योग बनेगा. वहीं, 7 मई 2025 की सुबह मेष राशि में बुध ग्रह का गोचर होगा.
31 मई को शुक्र का मेष राशि में गोचर होगा. बुध और शुक्र के इस युति से मीन राशि में लक्ष्मी नारायण राजयोग का निर्माण होने वाला है. ऐसे में फरवरी से मई तक का समय चार राशियों को लाभ ही लाभ करवाने वाला है. आइए जानते हैं साल की पहली तिमाही में निर्माण हो रहे लक्ष्मी नारायण योग से किन चार राशियों को फायदा होने वाला है.
लक्ष्मी नारायण राजयोग के बनने से मिथुन राशि के जातकों को बहुत लाभ होने वाला है. लंबे समय से रुका काम पूरा हो सकता है. घर खरीदने का सपना हो या जमीन खरीदने का मन, इस बड़े कामों को भी जातक पूरा कर पाएंगे. अच्छी जगह निवेश के लाभ मिल सकते हैं लेकिन एक्सपर्ट से सलाह भी जरूर लें. काम की तलाश इस योग के कारण पूरी होगी.
मिथुन राशि के जातक के पारिवारिक जीवन में बड़े सुधार हो सकते हैं. परिवार के साथ अच्छा समय बीत सकता है. व्यापार में आर्थिक लाभ की संभावना है. वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी की पूरी मदद मिलेगी. आर्थिक लाभ के लिए की गई यात्रा का फल सकारात्मक मिल सकता है. इस लक्ष्मी नारायण योग से मानसिक परेशानियां दूर होंगी.
कर्क राशि के जातक के लिए लक्ष्मी नारायण योग शुभ प्रभाव डालने वाला है. बड़ी इच्छाओं की पूर्ति हो सकेगी. करियर उछास के साथ ही बड़ा आर्थिक लाभ हो सकता है. माता लक्ष्मी की कृपा से जातक के व्यापार की स्थिति में सुधार आ सकती है. रुका पैसा मिल सकता है. नौकरीपेशा वासे जातक के लिए अच्छा मौका होगा.
कर्क राशि के जातक के लिए इस योग के दौरान स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है. व्यापार को लेकर विदेश जाने का मौका मिल सकता है. विदेश यात्रा सफल साबित हो सकती है. इस योग के कारण जातक पुराने कर्ज से छुटकारा पा सकेंगे. प्रतियोगी परीक्षाओं में लगे छात्र को सफलता संबंधी खबर सुनने को मिल सकती है.
वृश्चिक राशि के जातक के लिए लक्ष्मी नारायण योग शुभ साबित हो सकता है. इस योग के प्रभाव से जातक तको धन लाभ हो सकता है. उच्च गुणवत्ता वाली नौकरी मिल सकती है. जातक की आर्थिक स्थिति में अच्छे सुधार हो सकते हैं. व्यापार में आर्थिक लाभ के अनेक अवसर इस दौरान मिलने वाले हैं.
वृश्चिक के जातक के व्यवसाय में बड़ा विस्तार हो सकता है. कामकाजी पेशेवरों को लक्ष्मी नारायण योग से व्यवसाय प्रबंधकों से बड़ा समर्थन मिल सकेगा. जातक का सामाजिक दायरा और सम्मान बढ़ सकता है. धन संचय करने में जातक को इस दौरान बड़ी सफलता मिल सकती है.
मीन राशि के जातकों के लिए लक्ष्मी नारायण योग से बहुत फायदा हो सकता है. नौकरीपेशा जातक को करियर में इस योग के कारण अप्रत्याशित वृद्धि और वित्तीय लाभ होने की संभावना है. किसी सरकारी कार्यक्रम का जातक को विशेष लाभ हो सकता है.
मीन राशि के जातक को इस योग का विशेष लाभ मिलने वाला है. जातक के परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलने के योग बन सकते हैं. नवविवाहित जोड़ों के घर नए मेहमान आ सकते हैं. अविवाहित जातक के लिए यह समय विवाह का प्रस्ताव लाने वाला साबित हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़