West Bengal Raj Bhavan: पश्चिम बंगाल के राजभवन में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान उस वक्त तनाव भरे हालात पैदा हो गए जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को पता चला कि राज्य पुलिस के बैंड को अंदर नहीं आने दिया जा रहा. जबकि यही बैंड हर साल प्रस्तुति देता था.
Trending Photos
Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को इस बात पर नाराजगी जाहिर की कि गणतंत्र दिवस प्रोग्राम के लिए कोलकाता पुलिस के बैंड को शुरुआत में राजभवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी. पारंपरिक जलपान समारोह के लिए शाम 4:29 बजे राजभवन पहुंची बनर्जी को बताया गया कि पुलिस बैंड बाहर इंतजार कर रहा है. पुलिस बैंड इस प्रोग्राम में हर साल अपनी प्रस्तुति देता रहा है.
ममता बनर्जी ने इस पर नाराजगी जताई और प्रश्न किया कि बैंड को क्यों बाहर खड़ा किया गया है. साथ ही कहा कि बैंड का प्रदर्शन इस प्रोग्राम में हमेशा होता है. ममता बनर्जी ने जोर देकर कहा कि बैंड को प्रवेश की अनुमति दी जानी चाहिए. साथ ही धमकी दी कि जब तक उन्हें प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी जाती वह राजभवन में प्रवेश नहीं करेंगी. मुख्यमंत्री राजभवन के दरवाजे पर पहुंची जहां बैंड खड़ा था. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से बैंड को अंदर जाने देने की अपील की.
#WATCH | West Bengal CM Mamata Banerjee alleged that the Kolkata Police band was not allowed to perform in Kolkata's Raj Bhavan on the occasion of Republic Day; however, after her intervention, the band was allowed to perform
In visuals, Mamata Banerjee can be seen arguing with… pic.twitter.com/7N92V5CYDx
— ANI (@ANI) January 26, 2025
राज्यपाल भवन में एक सीनियर अधिकारी से बात करने से पहले उन्हें यह कहते हुए सुना गया कि 'कोलकाता पुलिस सुरक्षा प्रदान करती है; पुलिस बैंड को अंदर क्यों नहीं आने दिया जा रहा है?' हालांकि ममता बनर्जी के ऐतराज के बाद राजभवन के अधिकारी हरकत में आए और बाद में कोलकाता पुलिस बैंड को प्रदर्शन करने की अनुमति दी गई. बैंड को अंदर जाने की अनुमति मिलने के बाद बनर्जी ने उससे एक गाना बजाने का अनुरोध किया.
सूत्रों ने बताया कि मुख्य सचिव मनोज पंत इस संबंध में राजभवन को पत्र भी लिखेंगे. राजभवन के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के लिए बैंड को पहले जो जगह दी जाती थी उससे हटकर कोई अन्य स्थान इस बार दिया गया था. प्रभारी ओएसडी संदीप कुमार सिंह ने कहा,'जब इस तरफ ध्यान दिलाया गया तो मैंने दखल दिया और बैंड को और बेहतरर जगह पर लाया गया.'