सुभाष चंद्र बोस पर राहुल गांधी की विवादित पोस्ट, ऐसा क्या लिख दिया कि दर्ज हो गई FIR?
Advertisement
trendingNow12618607

सुभाष चंद्र बोस पर राहुल गांधी की विवादित पोस्ट, ऐसा क्या लिख दिया कि दर्ज हो गई FIR?

Rahul Gandhi News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ पश्चिम बंगाल में FIR दर्ज कराई गई है. हिंदू महासभा की तरफ से दर्ज कराई गई यह शिकायत राहुल के ज़रिए सुभाष चंद्र बोस को लेकर की गई पोस्ट के आधार पर दर्ज कराई गई है. 

सुभाष चंद्र बोस पर राहुल गांधी की विवादित पोस्ट, ऐसा क्या लिख दिया कि दर्ज हो गई FIR?

Fir against Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती की गई उनकी पोस्ट को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है. 23 जनवरी को नेताजी को श्रद्धांजलि देने के दौरान राहुल गांधी के ज़रिए एक विवादित पोस्ट किए जाने की वजह से उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की कराई गई है. यह FIR दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर थाने में दर्ज की गई है.

यह विवाद राहुल गांधी के पोस्ट में नेताजी की मौत की तारीख का जिक्र करने को लेकर पैदा हुआ. FIR की बात करें तो स्वयंभू हिंदुत्व समूह अखिल भारतीय हिंदू महासभा की तरफ से राहुल के खिलाफ यह कदम उठाया गया है. हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने दक्षिण कोलकाता में एल्गिन रोड पर नेताजी के पैतृक घर के पास प्रदर्शन भी किया. प्रदर्शनकारियों ने राहुल गांधी के ज़रिए की गई विवादित पोस्ट के कंटेंट के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया.

अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रचूड़ गोस्वामी ने कहा कि राहुल गांधी वही विरासत आगे बढ़ा रहे हैं, जिसने पहले नेताजी को कांग्रेस छोड़ने और बाद में देश छोड़ने पर मजबूर किया था. गोस्वामी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और उनके परिवार ने हमेशा भारत के लोगों की यादों से नेताजी की यादों को मिटाने की कोशिश की है और इस बार भी उन्होंने नेताजी के बारे में गलत जानकारी देने की कोशिश की. उन्होंने कहा,'भारत के लोग उन्हें सजा देंगे और हम हमेशा नेताजी के बारे में गलत जानकारी देने का विरोध करेंगे.'

यह विवाद इस सप्ताह के आरंभ में शुरू हुआ, जब राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में नेताजी की मौत की तारीख 18 अगस्त 1945 बताई. यह वही तारीख थी जब नेताजी का विमान ताइहोकू (जो अब ताइपे में है) में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. हालांकि नेताजी की मौत की सही तारीख की कभी भी पुष्टि नहीं हो पाई और उनके गायब होने के बाद बने आयोगों ने भी इसकी पुष्टि नहीं की.

राहुल गांधी के इस पोस्ट की ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने भी आलोचना की, जिसका गठन नेताजी ने कांग्रेस छोड़ने के बाद किया था. साथ ही पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भाजपा ने भी राहुल गांधी के इस पोस्ट पर आलोचना की।

(इनपुट-आईएएनएस)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news