Bajaj Bike's Price Hike: बजाज ने अपने लाइनअप के कुछ मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. बजाज डोमिनार 250 की कीमत में सबसे बड़ी 6,400 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
Trending Photos
Bajaj Announces Price Hike For Bikes: बजाज ने अपने लाइनअप के कुछ मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. बजाज डोमिनार 250 की कीमत में सबसे बड़ी 6,400 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और इसके साथ ही अब बजाज डोमिनार 250 की कीमत 1.75 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो गई है. Dominar 400 की कीमत भी बढ़ाई गई है. हालांकि, Dominar 400 की कीमत में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है. इसमें सिर्फ 1,152 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इसके साथ ही Dominar 400 अब 2.23 लाख रुपये, एक्स-शोरूम कीमत की हो गई है.
बजाज की प्लेटिना100 ड्रम कम्यूटर मोटरसाइकिल की कीमत में 1,978 रुपये की बढ़ोतरी हुई, जिससे यह 63,130 रुपये एक्स-शोरूम हो गई. वहीं, प्लेटिना 110 ड्रम की कीमत 826 रुपये की बढ़ी है, जिससे यह 66,491 रुपये की हो गई है. इनके अलावा, CT100X की कीमत में 845 रुपये बढ़ाए गए हैं, इसके साथ ही यह बाइक 66,298 रुपये (एक्स-शोरूम) की हो गई है. इतना ही नहीं, बजाज क्रूजर की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है. बजाज एवेंजर 220 अब 563 रुपये और एवेंजर 160 रुपये 365 रुपये महंगी हो गई है. इसके साथ ही, यह क्रमशः 1.38 लाख रुपये और 1.12 लाख रुपये की हो गई हैं.
बजाज ने पल्सर रेंज की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है. पल्सर 125 डिस्क की कीमत 1,101 रुपये, पल्सर 150 की कीमत 717 रुपये, पल्सर NS125 की कीमत 1,165 रुपये, NS160 की कीमत 896 रुपये, पल्सर NS200 की कीमत 999 रुपये, RS200 की कीमत 1,088 रुपये और पल्सर N250 की कीमत 1,299 रुपये बढ़ गई है. हालांकि, पल्सर 250 ऑल-ब्लैक वेरिएंट और पल्सर N160 की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर