Best Selling Car: सबसे ज्यादा इस सस्ती कार को खरीद रहे लोग, ऑल्टो और वैगनआर भी रह गई पीछे
Advertisement
trendingNow11348710

Best Selling Car: सबसे ज्यादा इस सस्ती कार को खरीद रहे लोग, ऑल्टो और वैगनआर भी रह गई पीछे

Best Car: बलेनो में एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप क्लस्टर, स्पोर्टियर फ्रंट बम्पर, एलईडी फॉग लैंप, 16 इंच के अलॉय व्हील, रियर में स्प्लिट एलईडी टेल लाइट्स और रिडिजाइन्ड रियर बंपर मिलता है.

Best Selling Car: सबसे ज्यादा इस सस्ती कार को खरीद रहे लोग, ऑल्टो और वैगनआर भी रह गई पीछे

Best Selling Car In August: अगर आपको लगता है कि देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी वैगनआर या फिर मारुति सुजुकी ऑल्टो है, तो आप गलत हैं. दरअसल, अगस्त (2022) महीने में मारुति सुजुकी की ही एक कार ने बिक्री के मामले में वैगनआर को भी पीछे कर दिया. यह कार मारुति सुजुकी बलेनो है. अगस्त 2022 में मारुति सुजुकी बलेनो सबसे ज्यादा बिकी है. अगस्त में मारुति सुजुकी बलेनो ने वैगनआर को पीछे करके पहला स्थान हासिल कर लिया. अगस्त में बलेनो की कुल 18418 यूनिट्स बिकी हैं जबकि वैगनआर की कुल 18,398 यूनिट्स बिकी हैं. इसके साथ ही, बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी वैगनआर दूसरे नंबर पर खिसक गई है. 

वहीं, ऑल्टो की बात करें तो अगस्त में इसकी कुल 14,388 यूनिट बिकी, जिसके साथ यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर रही है. इससे ऊपर पहले नंबर पर Maruti Suzuki Baleno, दूसरे पर Maruti Suzuki WagonR, तीसरे पर Maruti Suzuki Brezza और चौथे नंबर Tata Nexon रही है. Brezza की 15,193 यूनिट और Nexon की 15,085 यूनिट बिकी हैं.

मारुति बलेनो के वेरिएंट और कीमत

बलेनो की कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है. यह 7 वेरिएंट में आती है. इसका सबसे सस्ता वेरिएंट सिग्मा है, जो 649000 रुपये का है. इसके बाद डेल्टा की कीमत 733000 रुपये, डेल्टा एजीएस की 783000 रुपये, जेटा की कीमत 826000 रुपये, जेटा एजीएस की कीमत 876000 रुपये, अल्फा की कीमत 921000 रुपये और अल्फा एजीएस की कीमत 971000 रुपये है. यह सभी कीमतें, एक्स शोरूम हैं

मारुति बलेनो फीचर्स

बलेनो में एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप क्लस्टर, स्पोर्टियर फ्रंट बम्पर, एलईडी फॉग लैंप, 16 इंच के अलॉय व्हील, रियर में स्प्लिट एलईडी टेल लाइट्स और रिडिजाइन्ड रियर बंपर मिलता है. इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रिवर्सिंग सेंसर, प्री-टेंशनर्स के साथ थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स भी हैं. इसमें में छह एयरबैग और हिल-होल्ड कंट्रोल भी मिलते हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news