Maruti की इन 3 कारों को खरीदने के लिए टूट पड़े लोग, बहुत हुई बिक्री; कीमत 3.4 लाख से शुरू
Advertisement
trendingNow11444960

Maruti की इन 3 कारों को खरीदने के लिए टूट पड़े लोग, बहुत हुई बिक्री; कीमत 3.4 लाख से शुरू

Maruti Cars: अक्टूबर 2022 के दौरान कारों की बिक्री में मारुति सुजुकी हमेशा की तरह सबसे आगे रही है. बिक्री के मामले में टॉप-10 कारों की लिस्ट में पहले 3 मॉडल मारुति सुजुकी के ही हैं.

Maruti की इन 3 कारों पर लोगों ने दिखाया अंधा भरोसा, बहुत हुई बिक्री; कीमत 3.4 लाख से शुरू

Best Selling Maruti Cars: अक्टूबर 2022 के दौरान कारों की बिक्री में मारुति सुजुकी हमेशा की तरह सबसे आगे रही है. बिक्री के मामले में टॉप-10 कारों की लिस्ट में पहले 3 मॉडल मारुति सुजुकी के ही हैं. चलिए, अक्टूबर 2022 में सबसे ज्यादा बिकी 3 कारों के बारे में आपको बताते हैं, जो मारुति सुजुकी के ही मॉडल हैं. इनमें Maruti Suzuki Alto, Maruti Suzuki Wagon R और Maruti Suzuki Swift शामिल हैं. इनमें सबसे सस्ती कार ऑल्टो है, जिसकी कीमत 3.4 लाख रुपये से शुरू होती है.

Maruti Suzuki Alto

अक्टूबर 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुति सुजुकी कार ऑल्टो थी. कार निर्माता ने हाल ही में नई ऑल्टो K10 को लॉन्च किया था, इसे एक नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड बनाया गया है और इसे के-सीरीज़ इंजन से लैस किया गया है, जिससे बिक्री में मदद मिली. मारुति सुजुकी ने पिछले महीने ऑल्टो की 21,260 इकाइयां बेची हैं, जो 22 प्रतिशत की सालाना वृद्धि को दर्शाता है. अक्टूबर 2021 में मारुति सुजुकी ने इसकी 17,389 यूनिट्स की बिक्री की थी.

Maruti Suzuki Wagon R

मारुति सुजुकी वैगनआर कई सालों से कंपनी के लिए अच्छी बिक्री वाली कार बनी हुई है. अक्टूबर 2022 में यह दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार रही है. यह दो इंजन ऑप्शन, सीएनजी वेरिएंट्स और दो गियरबॉक्स विकल्पों के साथ-साथ अच्छे हेडरूम के साथ आती है. अक्टूबर 2022 में मारुति सुजुकी ने वैगन आर की 17,945 इकाइयां बेची हैं. इसकी बिक्री में 45 प्रतिशत की सालाना वृद्धि हुई है. अक्टूबर 2021 में 12,335 इकाइयों की बिक्री हुई थी.

Maruti Suzuki Swift

अक्टूबर 2022 में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट हैचबैक है. अक्टूबर 2021 में इसकी 9,180 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जिसकी तुलना में मारुति सुजुकी ने पिछले महीने 17,231 यूनिट्स की बिक्री की. इसकी बिक्री में 88 प्रतिशत की सालाना वृद्धि हुई है. बता दें मारुति ने अब स्विफ्ट में सीएनजी किट भी ऑफर कर दी है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news