Mercedes-Benz Cars: लिस्ट में ए-क्लास, सी-क्लास, ई-क्लास, जीएलसी कूपे, जीएलए, जीएलबी, ईक्यूबी, ईक्यूसी और एएमजी सीरीज की कारें शामिल है.
Trending Photos
Affordable Mercedes Cars: जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज का पूरी दुनिया में नाम है. दुनियाभर के देशों में कंपनी कारें बचती है. भारत भी इन देशों में शामिल है. मर्सिडीज के लिए भारत बहुत बड़ा बाजार है, कंपनी यहां हर साल हजारों कारें बेचती है. भारत में मर्सिडीज कारों की प्राइस रेंज करीब 42 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है.
ऐसे में अगर आप सस्ती मर्सिडीज कार खरीदना चाहते हैं तो हमने कंपनी की 12 सबसे सस्ती कारों की लिस्ट तैयार की है, जो नीचे दी गई है. सभी की कीमत 1 करोड़ रुपये से कम है.
1- Mercedes-Benz A Class Limousine की कीमत 42 लाख रुपये से 44 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है.
2- Mercedes-Benz GLA की कीमत 48.50 लाख रुपये से 52.70 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है.
3- Mercedes Benz AMG A35 की कीमत 58 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. इसमें 2-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन है.
4- Mercedes Benz AMG A 45 S की कीमत 92.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. यह हैचबैक कार है.
5- Mercedes Benz AMG GLA 35 की कीमत 63.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.
6- Mercedes Benz AMG GLC 43 की कीमत 87 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.
7- Mercedes Benz C Class की कीमत 60 लाख रुपये से 66 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बैच है.
8- Mercedes Benz E Class की कीमत 75 लाख रुपये से 88 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है.
9- Mercedes Benz EQB की कीमत 77.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.
10- Mercedes Benz EQC की कीमत 99.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.
11- Mercedes Benz GLB की कीमत 63.80 लाख रुपये से 69.80 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है.
12- Mercedes Benz GLC Coupe की कीमत 72.50 लाख रुपये से 73.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है.