Zakir Khan New Car: जाकिर खान ने एक नई एसयूवी खरीदी है. उनकी इस एसयूवी की कीमत 1 करोड़ रुपये से ज्यादा है. हालांकि खास बात यह रही कि वह कार की डिलिवरी लेने चप्पल पहनकर ही चले गए.
Trending Photos
Zakir Khan Range rover velar: स्टैंडअप कॉमेडियन और एक्टर जाकिर खान (Zakir Khan) सफलता की सीढ़ियां चढ़ते जा रहे हैं. इस सफलता के हिस्से के रूप में ही उन्होंने एक नई एसयूवी खरीदी है. उनकी इस एसयूवी की कीमत 1 करोड़ रुपये से ज्यादा है. हालांकि खास बात यह रही कि वह कार की डिलिवरी लेने चप्पल पहनकर ही चले गए. अब इतनी बड़ी गाड़ी के लिए चप्पल पहनकर जाना बहुत लोगों को अटपटा तो लगा, लेकिन उनकी तस्वीर पर जो कॉमेंट्स आए उन्हें पढ़कर आपका भी दिल खुश हो जाएगा.
दरअसल, जाकिर खान ने एक नई लैंड रोवर रेंज रोवर वेलार (Range Rover Velar) खरीदी है. उनके छोटे भाई और सिंगर जीशान खान ने एक पोस्ट लिखकर कार के साथ जाकिर खान की तस्वीर पोस्ट की. उन्होंने अपनी नई लग्जरी एसयूवी की डिलीवरी लेने के लिए चप्पल पहनने के लिए अपने भाई पर तंज भी कसा. जीशान खान ने लिखा, 'घर में नया बीस्ट. बधाई हो भाई जाकिर खान; चलने वाला तो में ही हूं. तो खुद को बधाई. और यार चप्पल में कोन रेंज रोवर लेने जाता है."
इसके जवाब में कई यूजर्स ने जाकिर खान के चप्पल पहनने को उनकी सादगी बताया है. एक यूजर ने लिखा, "भाईजान जिनके पास पैसे होते हैं वो गाड़ी चप्पल में ही लेने जाते हैं." एक अन्य यूजर ने लिखा, "चपल में रेंज रोवर वही खरीदने जाता है जिसके लिए रेंज रोवर कोई बड़ी बात नहीं है."
एसयूवी में क्या खास?
बता दें कि रेंज रोवर वेलार को पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में बेचा जाता है. हालांकि जाकिर खान ने कोई भी मॉडल खरीदा हो, यह ऑन रोड 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की ही मिलती है.
रेंज रोवर वेलार के दोनों पेट्रोल और डीजल वर्जन 2.0-लीटर इंजन के साथ आते हैं. पेट्रोल यूनिट 247 bhp और 365 Nm का पीक टॉर्क बनाती है, जबकि डीजल वेरिएंट 201 bhp और 430 Nm का पीक टॉर्क देता है. दोनों वेरिएंट में एक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है.
बता दें कि ज़ाकिर खान ने हाल ही में अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर अपना नया स्टैंडअप स्पेशल तथास्तु (Tathastu) शुरू किया और जल्द ही यूट्यूब पर अपने कॉमेडी एक्ट फ़र्ज़ी मुशायरा के तीसरे सीज़न के साथ वापसी करेंगे.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं