Car Sales in india: मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) और हुंडई मोटर (Hyundai) की बाजार हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2022-23 में इससे पिछले साल के मुकाबले घटी है. दूसरी ओर टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और किआ इंडिया की बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी हुई है.
Trending Photos
Best Selling Cars: देश में पैसेंजर कारों में नंबर वन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) और हुंडई मोटर (Hyundai) की बाजार हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2022-23 में इससे पिछले साल के मुकाबले घटी है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Fada) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. दूसरी ओर टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और किआ इंडिया की बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी हुई है. यहां रोचक बात यह है कि टाटा मोटर्स ने अपनी नेक्सॉन और महिंद्रा ने अपनी बोलेरो एसयूवी की बदौलत यह मुकाम हासिल किया है. यानी दो कारों ने मारुति और हुंडई का खेल बिगाड़ दिया.
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) की खुदरा बिक्री के आंकड़ों के अनुसार, मारुति सुजुकी की खुदरा बिक्री वित्त वर्ष 2022-23 में बढ़कर 14,79,221 यूनिट रही. वित्त वर्ष 2021-22 में खुदरा बिक्री 12,39,688 यूनिट रही थी. हालांकि इस दौरान एमएसआई की बाजार हिस्सेदारी 42.13 प्रतिशत से घटकर 40.86 प्रतिशत रही. इससे पहले, मारुति ने कहा था कि आलोच्य वित्त वर्ष में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी से लगभग 3.8 लाख यूनिट्स के ऑर्डर पेंडिग हुए.
इसी तरह, हुंडई मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री समाप्त वित्त वर्ष 2022-23 में बढ़कर 5,25,088 यूनिट रही. हालांकि इस दौरान इसकी बाजार हिस्सेदारी 16.28 प्रतिशत से घटकर 14.51 प्रतिशत रह गई. आंकड़ों के अनुसार, टाटा मोटर्स की बाजार हिस्सेदारी समीक्षाधीन अवधि में 11.27 प्रतिशत से बढ़कर 13.39 प्रतिशत हो गई. इस दौरान इसकी यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री भी 3,31,637 यूनिट से बढ़कर 4,84,843 यूनिट हो गई.
फाडा ने कहा कि इसी तरह, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले वित्त वर्ष में 3,23,691 यात्री वाहन बेचे. वित्त वर्ष 2021-22 में इसने 1,99,125 इकाइयों की बिक्री की थी. वहीं इसकी बाजार हिस्सेदारी पिछले वित्त वर्ष में 6.77 प्रतिशत से बढ़कर 8.94 प्रतिशत रही.
वहीं किआ इंडिया की बाजार हिस्सेदारी भी बीते वित्त वर्ष में 5.3 प्रतिशत से बढ़कर 6.42 प्रतिशत हो गयी. इस दौरान कंपनी की खुदरा बिक्री भी 1,56,021 इकाई से बढ़कर 2,32,570 इकाई हो गई. इसी तरह अन्य वाहन कंपनियां…टोयोटा किर्लोस्कर मोटर और स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन समूह की भी बाजार हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2022-23 में बढ़ी है. फाडा ने देश भर के 1,434 आरटीओ (क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों) में से 1,349 से पंजीकरण आंकड़े एकत्र किए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|