Hero MotoCorp: हीरो Bharat Mobility 2025 के तहत आयोजित होने वाली Auto Expo 2025 के लिए अपने कई नए वाहनों को मार्केट में लांच करने की तैयारी कर रहा है. ऐसें में आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि वह कौन-कौन सी गाड़ियां हैं, जिसे हीरो Auto Expo में लांच करने की तैयारी कर रहा है.
Trending Photos
Hero Bikes in Auto Expo 2025: भारत की सबसे भरोसेमंद दो पहिया वाहन कंपनियों में हीरो का नाम सबसे पहले आता है. हीरो ने अपने प्रोडक्टस् की वजह से मार्केट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. कोई भी इंसान दो पहिया वाहन खरीदने के लिए सबसे पहले हीरो को ही तर्जी देता है. ऐसे में हीरो भी अपने कस्टमर का पूरा ध्यान रखता है.
लांच हो सकती है Hero Xoom 160R
हीरो मोटर कॉर्प की तरफ से इस बार के Auto Expo 2025 में Hero Xoom 160R स्कूटर को लांच करने की बात की जा रही है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसको लेकर किसी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं रखी है. इससे पहले इस स्कूटर को EICMA 2023 में शोकेस में लोगों के लिए पेश किया जा चुका है. जानकारी के मुताबिक इस स्कूटी की मार्केट प्राइस 1.50 लाख रुपये की एक्स शोरूम बताई जा रही है.
ऑटो एक्सपो में दिखेगा हीरो का जलवा
हीरो की मोस्टवेटेट बाइक्स में से एक है हीरो की Xpulse. कंपनी अपने Xpulse 210 को भी ऑटो एक्सपो 2025 में लांच कर सकती है. इस बाइक में 210 सीसी की कैपीसिटी वाला DOHC लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है. इस पॉवरफूल इंजन की वजह से इसे 24.5 बीएचपी की पावर और 20.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा. इस बाइक में फ्रंट में 210 एमएम और रीयर में 205 एमएम के सस्पेंशन दिए गए हैं. इस बाइक्स में 6स्पीड गियरबॉक्स, स्लिपर और असिस्ट क्लच भी दिया गया है. जो इस बाइक की पॉवर को और बढ़ाता है. बाइक की ग्राउंड क्लियरेंस भी काफी अच्छी खासी है. इस बाइक में 220 एमएम की ग्राउंड क्लियरेंस, 4.2 इंच टीएफटी स्पीडोमीटर जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. इस बाइक की कीमत एक्स शोरूम में 1.50 लाख रुपये के आस-पास होने की संभावना है.
Karizma XMR की करिश्मा
हीरो की Karizma XMR किसी पहचान की मोहताज नहीं है. युवाओं की पहली पसंद Karizma XMR को अब बड़े और पॉवरफूल इंजन के साथ पेश करने की तैयारी की जा रही है. इसमें कंपनी ने 250 सीसी की क्षमता का DOHC 4V लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है. इस इंजन की वजह से बाइक को 30 पीएस की पावर और 25 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा. कंपनी ने इसे उन युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया है, जो एक बजट में रेसिंग बाइक्स की तलाश में रहते हैं. इस बाइक में 6स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. इसमें स्विचेबल एबीएस मोड्स के भी फीचर्स दिए गए हैं.
फिर से जलवा बिखेरेगी Hero Xtreme
हीरो की Hero Xtreme 250 को ऑटो एक्सपो से पहले EICMA 2024 में पेश किया गया था. इसे 250 सीसी सेगमेंट में नेकेड बाइक के तौर पर मार्केट में लांच किया जाएगा. इस बाइक में 30 पीएस की पावर और 25 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा. Xtreme में यूएसडी फ्रंट सस्पेंशन के साथ रियर में 6 स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन को एड किया गया है. इस बाइक में स्विचेबल एबीएस मोड्स, एलईडी डीआरएल, ड्रैग टाइमर, लैप टाइमर के साथ-साथ टीबीटी नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं.
V2 के तर्ज पर हीरो करेगी Z स्कूटर को लांच
हीरो अपनी इलेक्ट्रिक सेग्मेंट में Vida बाइक्स को लांच कर चुकी है. इस कंपनी की तरफ से इस बार हीरो Z स्कूटर को भी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है. जिसे कंपनी द्वारा V2 के तर्ज पर ही बनाया जा रहा है.