Electric Splendor: हीरो की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक स्प्लेंडर अब इलेक्ट्रिक अवतार में नजर आएगी. कंपनी ने इसे 2027 तक मार्केट में लांच करने की बात की है. इस खबर से स्प्लेंडर के दीवाने काफी खुश हैं.
Trending Photos
Electric Splendor Launched in 2027: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में पहला नाम हीरो कंपनी के स्प्लेंडर बाइक का आता है. स्प्लेंडर बाइक शहर से लेकर गांवों तक लोगों की पहली पसंद है. ऐसे में कंपनी हर साल स्प्लेंडर की यूनिट्स को लगातार बढ़ाती रहती है. कंपनी ने हाल ही में बताया है कि उनका हर साल 10,000 यूनिट का उत्पादन करने का लक्ष्य है. ऐसे में अब कंपनी इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर लाने की भी योजना बना रही है. इस बात की जानकारी सामने आने के बाद स्प्लेंडर के दीवानों में खुशी की लहर दौड़ गई है.
2027 में लांच होगा स्प्लेंडर ईवी
अगले 2-3 सालों में हीरो मोटोकॉर्प छह नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसमें स्कूटर, डर्ट बाइक और इलेक्ट्रिक बाइक शामिल है. इस लिस्ट में कंपनी का पहला टारगेट इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसमें वह स्प्लेंडर ईवी को 2027 तक लांच करने की प्लानिंग कर रहे हैं.
हर साल 2 लाख यूनिट बाइक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर जिसका कोडनेम-AEDA है. हीरो के सेंटर ऑफ इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी, जयपुर में बनाया जाएगा. इसको कम्यूटर सेगमेंट के आधार पर बनाया जाएगा. हीरो का कहना है कि एक बार इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर बनना शुरू हो जाए तो हम इसे हर साल 2 लाख यूनिट के आधार पर तैयारी करेंगे.
2026 में विडा लिंक्स होगा लांच
हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक भी पेश करने की प्लानिंग कर रहा है. इसके तहत 2026 में विडा लिंक्स को लांच करने की तैयारी की जा रही है. इसका टारगेट हर साल 10,000 यूनिट का होगा.
युवाओं के लिए हीरो तैयार
कंपनी युवाओं को ध्यान में रखते हुए ADZA प्रोजेक्ट के तहत 150cc और 250cc बाइक के बराबर इलेक्ट्रिक बाइक्स बनाने की तैयारी में जूट गई है. इसके बारे में अभी तक किसी तरह की कोई अधिकारिक सूचना नहीं मिली है.