Guess This Actress: आज हम आपको एक ऐसे सितारे के बारे में बताएंगे जिसने अपनी जिंदगी का इतना बड़ा फैसला लिया कि अपनी पहचान ही बदलकर रख दिया था. ये बात एक ऐसे सितारे की है जो भी दाढ़ी मूंछ रखता था. लेकिन एक दिन उसे जब एहसास हुआ कि अंदर आदमी नहीं औरत है, तो उसकी जिंदगी ही पलट गई. आज ये लंबे वक्त से स्क्रीन से गायब हैं. चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं.
हम बात कर रहे हैं 1974 में बनारस में पंडित परिवार में जन्मे एक सितारे की. ये सितारा 39 साल का है. इन्होंने कई फिल्मों में साइड रोल किए और कई टीवी शोज में नजर आए. एक वक्त ऐसा था कि इनका नाम काफी सुर्खियों में रहता था. लेकिन 6 साल से लाइमलाइट से दूर हैं. ये कोई और नहीं बॉबी डार्लिंग हैं.
बॉबी डार्लिंग का असली नाम पंकज शर्मा हैं. इनका ये नाम इनके पेरेंट्स ने बड़े ही प्यार से रखा था. जब पंकज छोटे थे तो अक्सर वो अपनी मां की साड़ी पहनकर लिपस्टिक लगाते थे. ऐसा इसलिए क्योंकि पंकज को ऐसा एहसास हो रहा था कि वो दिखते तो मर्द की तरह हैं. लेकिन उनके अंदर जो ख्वाहिशें हैं वो एक औरत जैसी हैं.
12वीं क्लास तक पहुंचते ही पंकज क्लासमेट के साथ रिलेशनशिप में आ गए. इसे देखकर उनके मां-बाप शॉक्ड हो गए और उनके मंदिर से लेकर डॉक्टर सभी के खूब चक्कर काटे. इसके बाद बॉबी दिल्ली आ गए और वहां पर पढ़ाई करने लगे. इस दौरान बॉबी फैशन इंडस्ट्री से जुड़ गए. पंकज के अंदर महिला की तरह पूरी तरह से दिखने की इच्छा इतनी ज्यादा थी कि उन्होंने बेस्ट ट्रांसप्लांट करवाया. इसके बाद पंकज से पाखी यानी की बॉबी डार्लिंग बन गए.
पंकज को 1999 में सुभाष घई ने 'ताल' फिल्म से ब्रेक दिया. इस फिल्म में बॉबी ड्रेस डिजाइनर के रोल में थे. बॉबी ने फिल्मों के साथ-साथ टेलीविजन में भी काम करना शुरू कर दिया. इनका पहला टीवी शो 'कहीं किसी रोज' था जिसमें केमियो किया था. इसके अलावा 'कसौटी जिंदगी की', 'फेम गुरुकुल', 'बिग बॉस सीजन 1', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'सच का सामना' में नजर आए. वहीं, फिल्मों की बात करें तो 'स्टाइल', 'चलते चलते', 'पेज 3', 'क्या कूल हैं हम', 'दिल ने जिसे अपना कहा','टॉप डिक एंड हैरी' और 'धूम धड़ाका' शामिल है.
इन फिल्मों और सीरियल में काम करने के बाद बॉबी को शोहरत और पैसा दोनों खूब मिला. इसके बाद बॉबी ने साल 2016 में भोपाल के बिजनेसमैन रमनीक शर्मा से शादी कर ली. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. इनका रिश्ता खुशहाल लंबे वक्त तक नहीं चला और दोनों के बीच अनबन की खबरें आने लगीं. बॉबी ने उस वक्त पति पर आरोप लगाए थे उनके पति रमनीक उनके साथ अननेचुरल सेक्स करते और मारपीट करते थे.
बात इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि रमनीक को जेल की हवा तक खानी पड़ गई थी. एक इंटरव्यू में बॉबी ने कहा था कि हम दोनों एक दूसरे से बात नहीं करते हैं. हमारा तलाक भी नहीं हुआ है. हमारे वकील एक दूसरे से बात करते हैं.
इसके बाद बॉबी को पैरालिसिस अटैक आ गया. जिसके बाद उन्होंने टीवी और फिल्मों से दूरी बना ली. बॉबी आखिरी बार दि सैटरडे नाइट फिल्म में नजर आई थी. ये 2014 में आई थी. वहीं आखिरी टीवी शो Krishnakoli है जो 2019 में आया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़