Mobile wallpaper vastu tips: मोबाइल पर लगा वॉलपेपर हमारे व्यक्तित्व या फिर हमारे जीवन पर असर डाल सकती हैं ऐसे में जरूरी है कि कोई भी वॉलपेपर सोच समझ कर लगाएं.
वास्तु शास्त्र से जुड़ी इसी कड़ी में हम जानेंगे मोबाइल के वास्तु संबंधी जानकारी जो आपके बहुत काम आ सकती है. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक मोबाइल का वॉलपेपर क्या होना चाहिए इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए.
असल में हम जब वॉलपेपर लगाते हैं तो इसका असर हमारे व्यक्तित्व पर भी पड़ता है. मोबाइल की स्क्रीन पर लगी तस्वीर हमारे जीवन पर सकारात्मक नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है.
ऐसे में यह समझना जरूरी है कि आखिर किस तरह के वॉलपेपर को अपने मोबाइल फोन स्क्रीन पर लगाएं. आइये जानते हैं मोबाइल की स्क्रीन संबंधी वास्तु के तहत इस बारे में जानें.
मोबाइल पर भगवान की फोटो वॉलपेपर के रूप में न लगाएं. वास्तु अनुसार, वॉलपेपर के लिए लगाई गई देवी-देवताओं की फोटो व्यक्ति के ग्रहों को खराब कर सकता है क्योंकि मोबाइल फोन को हम उन हाथों से भी छूते हैं जो साफ नहीं होते जूठे या गंदे होते हैं. ऐसे में हो सकता है कि धन हानि से गुजरना पड़ जाए. तो भगवान वाले वॉलपेपर लगाने से बचें.
कई बार ऐसा होता है कि मोबाइल को इस्तेमाल करते समय हमारे हाथ जूठे, गंदे होते हैं, यहां तक कि टॉयलेट बाथरूम में भी हम अपना मोबाइल फोन लेकर चले जाते हैं. ध्यान दें कि अगर ऐसी स्थिति में हम अपने मोबाइल फोन पर किसी धार्मिक स्थल की फोटो लगाएंगें तो इसका बुरा प्रभाव पड़ना तो लाजमी है. धार्मिक स्थलों पर विराजित देवी-देवताओं का अपमान उस व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों में डाल सकता है.
मोबाइल पर इमोशन वाले वॉलपेपर लगाते हैं तो आपको इस बारे में जान लेना चाहिए कि वॉलपेपर अगर दुख, मित्यु, गुस्से, इर्ष्या या फिर लोभ को दिखाने वाले चित्रों का है तो इनकी नकारात्मकता आपके जीवन पर भी छा सकती है और कई परेशानियां खड़ी कर सकती हैं.
काला, नीला, जामुनी या फिर भूरा जैसे गहरे रंग के वॉलपेपर मोबाइल की स्क्रीन पर लगाने से बचें. इन रंगों का जीवन की सफलता पर गहरा असर पड़ता है. नौकरी, करियर से लेकर बिजनस में तरक्की को ये गहरे रंग प्रभावित करते हैं.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़