Bollywood Celebrities Who Were Attacked: हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने आए कुछ अनजान लोगों ने जानलेवा हमला करते हुए चाकुओं से वार किया, जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गए. जिसके बाद उनको आनन-फानन में लीलावती अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. लेकिन ये कोई पहला मौका नहीं जब किसी बॉलीवुड हस्ती पर जानलेवा हमला हुआ है. इससे पहले भी सलमान खान से लेकर प्रीति जिंटा और कई सेलेब्स पर भी जानलेवा हमला हो चुका है.
लिस्ट में पहला नाम गुलशन कुमार का आता है, जिसका म्यूजिक इंडस्ट्री का भगवान भी माना जाता है. उन्होंने अपने भक्ति गीतों से दर्शकों को खूब दिल जीता. 1997 में म्यूजिक इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका तब लगा था जब टी-सीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार की मंदिर के बाहर मुंबई के अंधेरी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गुलशन कुमार म्यूजिक की दुनिया में अपनी बड़ी भूमिका के लिए जाने जाते थे. उनकी हत्या का कारण ये था कि उन्होंने अंडरवर्ल्ड को प्रोटेक्शन मनी देने से मना कर दिया था.
सैफ अली खान पर हमले की खबर सुर्खियों में बनी ही हुई है. गुरुवार को देर रात जब कुछ अनजान लोगों ने उनके घर में घुसकर चाकुओं से उन पर हमला किया, जिसके बाद उनका तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई और उनका इलाज चल रहा है. इसके अलावा पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है. फॉरेंसिक टीम भी उनके घर पहुंच चुकी है और सारे सबूत इखट्टा करने में लगी है. ये जानकारी एएनआई ने दी.
लिस्ट में प्रिटी जिंटा का नाम भी शामिल है. उन्होंने अंडरवर्ल्ड का सामना करने के लिए जो साहस दिखाया, उसके लिए उन्हें बहुत सम्मान मिला. 2001 में फिल्म 'चोरी चोरी चुपके चुपके' के कानूनी मामलों के दौरान, उन्होंने बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड के पैसे लेन-देन के बारे में गवाही दी थी. उन्होंने बताया था कि उन्हें 50 लाख रुपये देने की धमकी दी गई थी. इस गवाही ने उन्हें अंडरवर्ल्ड और मूवी माफिया के निशाने पर ला दिया था, लेकिन उनके साहस को आज भी याद किया जाता है.
इसके अलावा लिस्ट में ऋतिक रोशन के पिता और हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और फिल्ममेकर राकेश रोशन का नाम भी आता है. जनवरी, 2000 में मुंबई के सांताक्रूज इलाके में अपने ऑफिस के पास दो हमलावरों ने उन पर गोलियों से हमला किया था, जिसमें वो बाल बाल बचे थे. माना जाता है कि ये हमला अंडरवर्ल्ड द्वारा किए गया एक बदला था, क्योंकि राकेश रोशन ने उनसे जबरन वसूली के लिए मांगी गई रकम नहीं दी थी.
सलमान खान का नाम इस लिस्ट में न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. बॉलीवुड के दबंग खान को को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. खासकर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से, जिन्होंने 1998 के काले हिरण शिकार मामले में सलमान के शामिल होने का बदला लेने की धमकी दी थी. ये मामला 2024 में और बढ़ गया जब सलमान के घर के बाहर गोलीबारी हुई थी, जिसके बाद उनकी सुरक्षा को Y+ स्तर तक बढ़ा दिया गया.
बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. पिछले साल उनको जान से मारने की धमकी मिली थी. इसके अलावा उनको मुंबई अंडरवर्ल्ड से कई बार धमकियां मिल चुकी हैं. 1990 के दशक में उन्हें गैंगस्टर अबू सलेम से बार-बार धमकियां मिली थीं. ये धमकियां आज भी जारी हैं, जिसके चलते 2023 में महाराष्ट्र सरकार ने शाहरुख खान को Y+ सुरक्षा दी थी, जिससे वे इन खतरों से बचे रहें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़