Advertisement
trendingPhotos2655518
photoDetails1hindi

कौन है जोया? खूबसूरती के नकाब में जुर्म की कहानी, शिकंजे में गैंगस्टर की ग्लैमरस बीवी

zoya khan hashim baba: अपराध जगत की दुनिया में कई महिलाओं ने अपने पति के गैंग की बागडोर संभाली है. यहां बात जोया खान की जिसने अपने पति का गैंग बड़ी चतुराई से संभाला था इसके बावजूद वो पुलिस के हत्थे चढ़ गई. कौन है जोया और क्या है उसकी क्राइम कुंडली आइए बताते हैं.

दिल्ली की लेडी डॉन

1/6
दिल्ली की लेडी डॉन

हाशिम बाबा की बेगम अचानक सुर्खियों में हैं. जोया, जेल में बंद बाबा का नेटवर्क संभालने के साथ ही फंडिग से लेकर बाकी सारा काम देख रही थी. जोया अपना हर कदम सावधानी से उठाती थी ताकि पुलिस और उसके खबरियों को भनक तक न लगे.

गैंगस्टर जोया खान

2/6
 गैंगस्टर जोया खान

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की 33 साल की पत्नी जोया खान को मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस को इस बात का भी शक है कि जोया ने हाल ही में हुए नादिर शाह मर्डर केस में भी भूमिका निभाई थी. जो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा के नेटवर्क से जुड़ी हुई थी और कई आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रही थी.

नशे का सामान

3/6
नशे का सामान

एक सीक्रेट इनपुट पर पुलिस ने जाल बिछाया और उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

बाबा का साम्राज्य कैसे संभाला?

4/6
बाबा का साम्राज्य कैसे संभाला?

ज़ोया खान ने जेल में बंद अपने पति हाशिम बाबा के आपराधिक नेटवर्क को मैनेज करने के लिए दिन-रात काम किया. उसने शौहर की गैरमौजूदगी में उसके गैंग की कमान संभाली. हर चीज इस तरह से प्लान की थी कि उसके खिलाफ दुनियावालों को कभी कोई सबूत न मिल सके. हालांकि इसके बावजूद वो पुलिस के शक के राडार पर थी. पुलिस को उसके खिलाफ ठोस मामला बनाने के लिए मौके का इंतजार था और जैसे ही खबर आई पुलिस ने जोया को दबोच लिया.

 

इमेज का ख्याल

5/6
इमेज का ख्याल

हत्या, रंगदारी और हथियार तस्करी समेत कई मामलों का सामना कर रहे हाशिम बाबा और जोया का निकाह 2017 में हुआ था. हाशिम बाबा के जेल जाने के बाद, जोया ने गिरोह की कमान संभाली. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सूत्रों ने बताया कि वो एक्सटॉर्शन यानी जबरन वसूली और नशीली दवाओं के कारोबार में गहराई से शामिल थी. मर्डर जैसे पारंपरिक अपराधों के जरिए रंगदारी मांगने और शोर मचाने से इतर जोया खामोशी से अपना काम करती थी. जोया अपनी इमेज का खास ध्यान रखती थी. उसका फोकस दहशत फैलाने के बजाए खामोशी से काम करने पर था. किसी को उस पर शक न हो इसलिए वो आए दिन सामाजिक समारोहों में शिरकत होती रहती थी. वो कई लक्जरी ब्रांडों का प्रदर्शन करती थी. वो हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हुए फैंस से कनेक्ट करती थी. वो अपनी लैविश लाइफ की फोटो और वीडियो डालती थी. 

कौन हैं जोया खान

6/6
कौन हैं जोया खान

बुधवार को स्पेशल सेल को एक इनपुट मिला था कि हाशिम बाबा की पत्नी अपनी कार में ड्रग्स की सप्लाई करने जा रही है जिसके बाद स्पेशल सेल ने ट्रैप लगाया और मौके से उसे ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है. बरामद ड्रग्स की कीमत एक करोड़ है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़