Car Buying Tips To Follow: अगर आप कार खरीदने वाले हैं तो डीलरशिप जाने से पहले ही आपको कुछ बातों के बारे में पता कर लेना चाहिए, जिनसे आपनई कार खरीदते समय भी पैसे बचा सकते हैं.
Trending Photos
Tips To Follow For Buying A Car: अगर आप कार खरीदने वाले हैं तो डीलरशिप जाने से पहले ही आपको कुछ बातों के बारे में पता कर लेना चाहिए, जिनसे आपनई कार खरीदते समय भी पैसे बचा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे. चलिए, आपको नई कार खरीदने पर पैसे बचाने से जुड़ी कुछ बताते हैं.
ऑफर
डीलरशिप जाने से पहले ऑनलाइन रिसर्च करके चेक करें कि जो कार आप खरीदने जा रहे हैं, उसपर कंपनी की ओर से क्या ऑफर चल रहा है. कार कंपनियां समय-समय पर ऑफर देती रहती हैं. अगर आपको उसके बारे में पता होगा तो बेहतर रहेगा. आप डीलरशिप से ऑफर के तहत छूट देने के लिए कहें.
एक्सेसरीज पैकेज
डीलरशिप कार के साथ एक्सेसरीज पैकेज ऑफर करती है, जो महंगी होता है. जो एक्सेसरीज आपकोडीलरशिप अपने एक्सेसरीज पैकेज में दे रही है, अगर वह आप आफ्टरमार्केट लगवाते हैं तो आपको सस्ती पड़ेगी. इसे आपका कम खर्चा होगा और आप पैसा बचा पाएंगे. तो आप एक्सेसरीज पैकेज लेने से मना भी कर सकते हैं.
इंश्योरेंस
डीलरशिप जो कार इंश्योरेंस देती है, उसमें उनका भी कुछ मार्जन जुड़ा होता है. आप वहां भी उनके साथ नेगोशिएशन कर सकते हैं. पहले ऑनलाइन कार इंश्योरेंस चेक कर लें कि वहां इंश्योरेंस कितने में मिल रहा है. फिर, डीलरशिप से ऑनलाइन मिलने वाले इंश्योरेंस के प्रीमियम को मैच करने के लिए कहें या कहें कि आप खुद इंश्योरेंस ले लेंगे.
एक्सटेंडेड वारंटी
डीलरशिप आपको कार की ऑन रोड कीमत में कई अतिरिक्त शुल्क जुड़कर बताते हैं. इसमें एक्सटेंडेड वारंटी के नाम पर भी डीलरशिप कई हजार रुपये कमाती है. अगर आपको एक्सटेंडेड वारंटी नहीं चाहिए तो आप उसका पैसा भी ऑनरोड कीमत से घटवा सकते हैं, जिससे आपकी बचत होगी. हालांकि, बहुत से लोग एक्सटेंडेड वारंटी लेना पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें-
ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे
ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स