इस सस्ती 7-सीटर कार ने Maruti Ertiga का जीना किया हराम! अंधाधुंध हो रही बिक्री
Advertisement
trendingNow11602861

इस सस्ती 7-सीटर कार ने Maruti Ertiga का जीना किया हराम! अंधाधुंध हो रही बिक्री

MPV Sales: किआ कैरेंस और इसके मुकाबले वाली Maruti Suzuki Ertiga की बिक्री के बीच का अंतर केवल 224 यूनिट का ही रह गया. फरवरी 2023 में अर्टिगा की कुल बिक्री 6,472 यूनिट रही.

इस सस्ती 7-सीटर कार ने Maruti Ertiga का जीना किया हराम! अंधाधुंध हो रही बिक्री

Kia Carens & Maruti Ertiga Sales: किआ कैरेंस (Kia Carens) भारत में दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. जनवरी 2023 महीने में इसकी 7,900 यूनिट बिकी थीं, जो इसकी उच्चतम मासिक बिक्री थी. फरवरी में इसकी बिक्री घटकर 6,248 यूनिट रह गई. हालांकि, इसके बावजूद कैरेंस और इसके मुकाबले वाली Maruti Suzuki Ertiga की बिक्री के बीच का अंतर केवल 224 यूनिट का ही रह गया. फरवरी 2023 में अर्टिगा की कुल बिक्री 6,472 यूनिट रही, जो पिछले साल इसी महीने (फरवरी 2022) में 11,649 इकाई थी. इसकी बिक्री में 44 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

वर्तमान में किआ कैरेंस का वेटिंग पीरियड 12 सप्ताह तक का है. MPV मॉडल लाइनअप तीन इंजन ऑप्शन- 1.5L NA पेट्रोल, 1.4L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल के साथ आता है, जो क्रमश: 115bhp पावर, 140bhp पावर और 115bhp पावर जनरेट करते हैं. तीनों इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड आता है. कार में 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन भी मिलते हैं. इसकी कीमत 10.20 लाख रुपये से 18.45 लाख रुपये के बीच है.

पेट्रोल पर कैरेंस 16.5kmpl का माइलेज दे सकती है जबकि डीजल पर 21.5kmpl तक का माइलेज ऑफर कर सकती है. इसके कुछ खास फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेकंड रो में वन-टच टंबल फंक्शन, एंबिएंट लाइटिंग, 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल असिस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ABS जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं.

वहीं, मारुति अर्टिगा 1.5 लीटर ड्यूलजेट इंजन के साथ उपलब्ध है. इसमें स्टार्ट-स्टॉप तकनीक मिल जाती है. इसकी इंजन अधिकतम 103bhp पावर और 136.8Nm टार्क जनरेट कर पाता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और पैडलशिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल हैं. अपडेटेड अर्टिगा मैनुअल और ऑटोमैटिक वर्जन में क्रमशः 20.51kmpl और 20.30kmpl का माइलेज दे सकती है. इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी मिल जाता है, जो ज्यादा माइलेज ऑफर करता है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news