Car Sales: किआ इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, उसने नवंबर 2022 में 24,025 यूनिट की बिक्री की है. कंपनी ने साल-दर-साल आधार पर 69 फीसदी की वृद्धि दर्ज की.
Trending Photos
Car Sales Growth: मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है. यह हर महीने एक लाख से ज्यादा कारों की बिक्री करती है. बीते महीने भी कंपनी की अच्छी बिक्री हुई है. नवंबर 2022 में मारुति की कुल थोक बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर (सालाना आधार पर) 1,59,044 यूनिट पर पहुंच गई जबकि नंवबर 2021 में 1,39,184 यूनिट बिकी थीं. वहीं, घरेलू बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 1,39,306 यूनिट पर रही, जो नवंबर 2021 में 1,17,791 यूनिट पर थी. ऐसे में अगर यूनिट के लिहाज से देखें तो बिक्री में मारुति नंबर-1 पर है लेकिन ग्रोथ के मामले में देखें तो यहां किआ बाजी मार ले गई है.
किआ की बिक्री में मारुति से ज्यादा हुई ग्रोथ
किआ इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, उसने नवंबर 2022 में 24,025 यूनिट की बिक्री की है. कंपनी ने साल-दर-साल आधार पर 69 फीसदी की वृद्धि दर्ज की. कार निर्माता ने पिछले साल इसी महीने में 14,214 यूनिट्स की बिक्री की थी. यानी, सालाना आधार पर मारुति के मुकाबले किआ की लगभग चार गुना (थोड़ी कम) ज्यादा ग्रोथ रही है.
किआ के बिक्री चार्ट में सेल्टोस सबसे आगे है. बीते महीने किआ ने सबसे ज्यादा सेल्टोस की बिक्री की है, इसकी 9,284 यूनिट बेची गई हैं. सॉनेट, कैरेन्स और कार्निवल की क्रमशः 7834, 6360 और 419 यूनिट बिकी हैं. कंपनी ने घरेलू बाजार में EV6 की 128 यूनिट्स की डिलीवरी भी की, जिससे EV6 की कुल डिलीवरी 296 यूनिट पर पहुंच गई.
वहीं, मारुति की बात करें तो उसने छोटी कारों- ऑल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री 18,251 यूनिट बेची हैं. वहीं, कॉम्पैक्ट सेगमेंट में 72,844 यूनिट बिकी. इसमें कंपनी स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडल बेचती है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं