जैसे फिल्म कितनी बड़ी हिट है, ये उसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से तय होता है. ठीक ऐसे ही, आज के समय में कौन सा सुपरस्टार कितने ज्यादा नोट छापता है, इससे वह देश का सबसे बड़ा एक्टर बन पाता है. उनकी कमाई, नेटवर्थ और टैक्स की डिटेल तो फैंस को हिलाकर रख देती है. तो चलिए आज आपको देश के बसे बड़े टैक्सपेयर से मिलवाते हैं.
अगर आप सोच रहे हैं कि देश में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले अक्षय कुमार या सलमान खान हैं तो आप गलत हैं. क्योंकि अब आंकड़े और समय बदल चुका है. इस साल जिस एक्टर ने सरकारी खजाने में सबसे ज्यादा टैक्स भरा वो हैं शाहरुख खान. जिन्होंने पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार वापसी की थी.
Fortune India की रिपोर्ट के मुताबिक, 2023-2024 वित्तीय वर्ष में शाहरुख खान सबसे ज्यादा टैक्स भरने की लिस्ट में टॉप पर थे. जिन्होंने 92 करोड़ का टैक्स भरा. इसके बाद दूसरा नाम साउथ से है. अगर आप सोच रहे हैं प्रभास या अल्लू अर्जुन तो एकदम गलत हैं.
साउथ में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले फिल्म स्टार का नाम है विजय थलपति. जिन्होंने 2023-2024 में 80 करोड़ का टैक्स भरा था और वह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे. इसके बाद सलमान खान आते हैं जिन्होंने 75 करोड़ तो फिर आते हैं अमिताभ बच्चन जिन्होंने 71 करोड़ रुपये कर के रूप में सरकार को दिए.
शाहरुख खान ने साल 2023 में धूम मचा दी थी. उनकी पहले जनवरी 2023 में पठान रिलीज हुई जिसने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का कलेक्शन किया तो फिर आई जवान जिसने 1150 करोड़ रुपये कमाए. फिर साल के अंत में डंकी रिलीज हुई जिसने करीब 400 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
इन दिनों ब्लॉकबस्टर फिल्मों के प्रॉफिट शेयर और कमाई ने शाहरुख खान को हाईएस्ट पेड एक्टर भी बनाया. जिन्होंने धमाकेदार कमाई की. अब आते हैं शाहरुख खान की नेटवर्थ पर. 2024 Hurun India Rich List के मुताबिक, 7300 करोड़ रुपये कुल संपत्ति है और वह देश के सबसे अमीर शख्स में से भी एक हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़