Tata Nexon EV Max, MG ZS EV और Hyundai Kona EV के होश उड़ाने आई ये नई धांसू इलेक्ट्रिक SUV, तूफान से करती है बात!
Advertisement
trendingNow11343563

Tata Nexon EV Max, MG ZS EV और Hyundai Kona EV के होश उड़ाने आई ये नई धांसू इलेक्ट्रिक SUV, तूफान से करती है बात!

Mahindra XUV400 EV: भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में किफायती इलेक्ट्रिक एसयूवी की बात करें तो टाटा नेक्सन ईवी, टाटा नेक्सन ईवी मैक्स, एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना का नाम ऊभरकर आता है. लेकिन, अब महिंद्रा ने इन सबसे सामने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लाकर खड़ी कर दी है.

Nexon EV Max, MG ZS EV और Hyundai Kona EV के होश उड़ाने आई ये नई धांसू इलेक्ट्रिक SUV, तूफान से करती है बात!

Nexon EV, MG ZS EV & Kona EV Rival: भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में किफायती इलेक्ट्रिक एसयूवी की बात करें तो टाटा नेक्सन ईवी, टाटा नेक्सन ईवी मैक्स, एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना का नाम ऊभरकर आता है. लेकिन, अब महिंद्रा ने इन सबसे सामने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लाकर खड़ी कर दी है. महिंद्रा की इस नई एसयूवी का नाम एक्सयूवी400 है. कंपनी ने अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी- महिंद्रा एक्सयूवी400 को अनवील कर दिया है. इसमें जो फीचर्स दिए गए हैं और जो इसके स्पेसिफिकेशन्स हैं, उनके आधार पर यह बाजार में टाटा नेक्सन ईवी मैक्स, एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना ईवी को टक्कर देगी. हालांकि, फिलहाल इसकी कीमतों का ऐलान नहीं किया गया है और न ही बुकिंग शुरू की गई है. महिंद्रा ने कहा है कि मॉडल के लिए बुकिंग जनवरी 2023 के पहले सप्ताह में शुरू की जाएगी और फिर महीने के अंत तक इसे लॉन्च कर दिया जाएगा. 

बैटरी, चार्जिंग और पावर

नई महिंद्रा इलेक्ट्रिक एसयूवी में 39.5kWh का बैटरी पैक है, जो IP67 रेटिंग के साथ डस्ट और वाटरप्रूफ है. XUV400 के बैटरी पैक में अत्याधुनिक ली-आयन सेल का इस्तेमाल किया गया है. महिंद्रा के अनुसार, इसका बैटरी पैक 50kW DC फास्ट चार्जर से 50 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज हो जाता है. वहीं, इसे 7.2kW/32A आउटलेट के जरिए 0 से 100% चार्ज करने में 6 घंटे 30 मिनट लगेंगे और स्टैंडर्ड 3.3kW/16A घरेलू सॉकेट से 13 घंटे लगेंगे. इसका मोटर 110kW (148bhp) पावर और 310Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. 

रेंज और टॉप स्पीड

महिंद्रा का दावा है कि एक्सयूवी400 सिंगल चार्ज पर 456 किमी की रेंज दे सकती है और यह 8.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है. इसकी टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटे की है. वहीं, Tata Nexon EV Max की रेंज 437km, MG ZS EV की रेंज 461km और Hyundai Kona EV की रेंज 484km तक की है.

XUV400 के फीचर्स

XUV400 में वॉयस कमांड, एसएमएस रीड आउट, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करने वाला अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेदर अपहोल्स्ट्री, ऑटो डिमिंग रियर व्यू मिरर, फ्रंट पार्किंग सेंसर, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड विंग मिरर, पावर्ड सनरूफ, 17-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील और मल्टीपल एयरबैग सहित कई फीचर्स मिलेंगे.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news