Best Selling Car: बीते दिसंबर के महीने के दौरान देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार- मारुति सुजुकी बलेनो रही. साल 2022 में कई ऐसे महीने थे, जब मारुति सुजुकी बलेनो की बिक्री सबसे ज्यादा हुई.
Trending Photos
Top Selling Car: बीते दिसंबर के महीने के दौरान देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार- मारुति सुजुकी बलेनो रही. साल 2022 में कई ऐसे महीने थे, जब मारुति सुजुकी बलेनो (कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू) की बिक्री सबसे ज्यादा हुई. दरअसल, बीते साल ही मारुति सुजुकी बलेनो का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया गया था, इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स इंट्रोड्यूस किए गए. इसी का नतीजा रहा कि कार ने लोगों को ज्यादा आकर्षित किया और बिक्री में तेजी आई. चलिए, आपको दिसंबर 2022 में सबसे ज्यादा बिकी 5 कारों के बारे में बताते हैं.
मारुति सुजुकी बलेनो एक प्रीमियम हैचबैक कार है. दिसंबर 2022 में मारुति ने इसकी कुल 16,932 यूनिट बेची हैं, इसके साथ ही इसने सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में टॉप पॉजिशन हासिल की है. बता दें कि साल 2021 के दिसंबर महीने में इसकी 14,458 यूनिट बिकी थीं.
इसके बाद दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी की लोकप्रिय 7 सीटर अर्टिगा एमपीवी रही. मारुति ने दिसंबर 2022 में इसकी कुल 12,273 यूनिट बेची हैं जबकि दिसंबर 2021 में 11,840 यूनिट बिकी थीं. यानी, सालाना आधार पर इसकी बिक्री 3.66 फीसदी बढ़ी है.
तीसरे नंबर पर मारुति स्विफ्ट हैचबैक रही, दिसंबर 2022 में इसकी कुल 12,061 यूनिट बिकी हैं जबकि दिसंबर 2021 में 15,661 यूनिट बिकी थीं. इसकी बिक्री 22.99 फीसदी घटी (सालाना) है. लेकिन, फिर भी यह तीसरे नंबर पर जगह बना पाई.
टॉप-5 कारों की लिस्ट में मारुति की कारों के अलावा सिर्फ एक ही अन्य ब्रांड की कार जगह बना पाई है, जो टाटा की नेक्सन है. दिसंबर 2022 में नेक्सन की कुल 12,053 यूनिट बिकी हैं जबकि दिसंबर 2021 में 12,899 यूनिट बिकी थीं.
मारुति डिजाइर सेडान भी इस लिस्ट में शामिल है, यह पांचवें नंबर पर है. पिछले महीने मारुति ने इसकी कुल 11,997 यूनिट बेची हैं. सालाना आधार पर इसकी बिक्री 12.83 फीसदी बढ़ी है. ब्रेजा टॉप-5 में नहीं है, वह छठे नंबर पर रही है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं