Maruti की 35KM माइलेज वाली इस कार को खा गईं Alto और Wagon R, खरीदने को तैयार नहीं लोग!
Advertisement
trendingNow11597963

Maruti की 35KM माइलेज वाली इस कार को खा गईं Alto और Wagon R, खरीदने को तैयार नहीं लोग!

Maruti Suzuki Celerio: मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है. सीएनजी पर इसका माइलेज करीब 35 किलोमीटर का है. 

Maruti की 35KM माइलेज वाली इस कार को खा गईं Alto, Wagon R; खरीदने को तैयार नहीं लोग!

Maruti Celerio: मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है. सीएनजी पर इसका माइलेज करीब 35 किलोमीटर का है. लेकिन, इसके बावजूद सेलेरियो की बिक्री काफी कम होती है. मारुति सेलेरियो की हर महीने लगभग तीन से पांच हजार यूनिट ही बिकती हैं जबकि दूसरी ओर इससे कम माइलेज वाली ऑल्टो और वैगनआर की 15 हजार से भी ज्यादा यूनिट बिकती हैं. बीते जनवरी (2023) में सेलेरियो की 3,418 यूनिट, दिसंबर (2022) में 1,090 यूनिट, नवंबर (2022) में 2,483 यूनिट, अक्टूबर (2022) में 4,296 यूनिट और सितंबर (2022) में 5,390 यूनिट बिकी थीं. 

इसकी तुलना में जनवरी (2023) में ऑल्टो की 21,411 यूनिट, दिसंबर (2022) में 8,648 यूनिट, नवंबर (2022) में 15,663 यूनिट, अक्टूबर (2022) में 21,260 यूनिट और सितंबर (2022) में 24,844 यूनिट बिकी थीं. वहीं, वैगनआर की जनवरी (2023) में 20,466 यूनिट, दिसंबर (2022) में 10,181 यूनिट, नवंबर (2022) में 14,720 यूनिट, अक्टूबर (2022) में 17,945 यूनिट और सितंबर (2022) में 20,078 यूनिट बिकी थीं.

मारुति सेलेरियो के बारे में
सेलेरियो की कीमत 5.35 लाख रुपये से 7.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन आता है, जो 67 पीएस पावर और 89 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल (स्टैंडर्ड) और 5-स्पीड एएमटी का ऑप्शन आता है. इंजन में सेगमेंट फर्स्ट ऑटोमेटिक आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर भी आता है. सीएनजी पर यह इंजन 56.7पीएस/82एनएम पावर आउटपुट देता है, जो रेगुलर पेट्रोल मोड से 8.5पीएस/7एनएम कम है. इसमें सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news