Maruti Suzuki Alto K10: वैसे तो मारुति सुजुकी की तमाम गाड़ियां अपने बेस्ट परफार्मेंस के लिए जानी जाती है. लेकिन जनवरी में 34 KM माइलेज देने वाली Alto K10 की बिक्री जबरदस्त रही है. आइए जानते हैं कैसा रहा Alto K10 का मार्केट
Trending Photos
Maruti Suzuki Alto K10 Sales Report: भारत में जब भी सस्ती और ज्यादा माइलेज देने वाली कार का जिक्र होता है तो सबसे पहला नाम मारुति सुजुकी की गाड़ियों का आता है. मारुति सुजुकी भारत में मिडिल क्लास फैमिली को ध्यान में रखकर अपनी गाड़ियां लॉन्च करती है. इसमें सबसे ज्यादा फोकस कंपनी कम दाम में ज्यादा माइलेज वाली गाड़ियों पर करती है, क्योंकि मिडिल क्लास के लोगों को सबसे ज्यादा कीमत और माइलेज ही लुभाती है. ऐसे में मारुति सुजुकी की Alto K10 आम लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है. आइए जानते हैं इस कार की खासियतों के बारें में
जनवरी में बिक्री
जनवरी 2025 में Alto K10 की कुल 11 हजार 352 यूनिट्स बेची गईं. कंपनी अपनी इस कार की बिक्री से काफी खुश नजर आ रही है. Alto K10 की बिक्री मारुति की S-Presso, Celerio और जिम्नी से कहीं ज्यादा बिक्री हो रही है. मार्केट में इस कार की कीमत 4.09 लाख रुपये से शुरू होकर 6.05 लाख रुपये तक जाती है. जो एक मिडिल क्लास के बजट में फिट बैठता है. कंपनी ने इस कार को चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया है.
इंजन
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 में 1.0 लीटर 3 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है, जो 66 बीएचपी की पॉवर के साथ 89 एनएम का टार्क निकालकर देता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी इस कार में सीएनजी का भी ऑप्शन देती है.
माइलेज और फीचर्स
माइलेज की बात करूं तो कंपनी इस कार के पेट्रोल वर्जन में 25 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने का दावा करती है. वहीं सीएनजी वेरिएंट में 34 किमी तक का माइलेज देने की बात करती है. इसके अलावा मारुति के इस कार में फ्रंट पावर विंडो, एसी, पार्किंग सेंसर, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, सेंट्रल कंसोल आर्मरेस्ट, हैलोजन हैडलैंप, एडजस्टेबल हेडलैंप, सेंट्रल लॉकिंग के साथ-साथ कई जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं.