Maruti ने फोड़ दिया महंगाई बम! Swift से WagonR तक छह कारों के दाम बढ़ाए, देखें नई रेट लिस्ट
Advertisement
trendingNow11647685

Maruti ने फोड़ दिया महंगाई बम! Swift से WagonR तक छह कारों के दाम बढ़ाए, देखें नई रेट लिस्ट

Maruti Suzuki Cars: कंपनी ने अपने 6 मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी की है. इन 6 कारों में स्विफ्ट, सेलेरियो और वैगनआर जैसी लोकप्रिय हैचबैक के साथ-साथ डिजायर, सियाज और एक्सएल6 जैसे अन्य मॉडल शामिल हैं.

Maruti ने फोड़ दिया महंगाई बम! Swift से WagonR तक छह कारों के दाम बढ़ाए, देखें नई रेट लिस्ट

Maruti Suzuki Cars Price Hike: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने ग्राहकों के ऊपर महंगाई बम फोड़ दिया है. कंपनी ने अपने 6 मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी की है. इन 6 कारों में स्विफ्ट, सेलेरियो और वैगनआर जैसी लोकप्रिय हैचबैक के साथ-साथ डिजायर, सियाज और एक्सएल6 जैसे अन्य मॉडल शामिल हैं. कंपनी ने इस महीने से इन कारों की कीमत में 15,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. नई कीमतें अप्रैल से प्रभावी हो गई हैं. कीमतों में बढ़ोतरी के बाद इन छह मॉडलों को खरीदना अब महंगा हो गया है. यहां हम आपको नई प्राइस लिस्ट के बारे में बता रहे हैं. 

यह कार हुई सबसे ज्यादा महंगी
सबसे बड़ी कीमत बढ़ोतरी कंपनी की XL6 एमपीवी के लिए हुई है. पिछले साल लॉन्च की गई नई Xl6 अब 15,000 रुपये महंगी हो गई है. कीमत में वृद्धि के बाद, XL6 की शुरुआती कीमत पर ₹11.41 लाख (एक्स-शोरूम) हो गई है. भारत में मारुति के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक वैगनआर की कीमत में सबसे कम बढ़ोतरी हुई. इस हैचबैक की कीमत ₹1,500 तक बढ़ाई गई है. अब इसके बेस वेरिएंट की कीमत ₹5.54 लाख (एक्स-शोरूम) और टॉप वेरिएंट की कीमत ₹7.40 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाएगी.

Maruti Celerio और Swift की कीमत
मारुति सुजुकी सेलेरियो को भी इसी तरह की कीमत में बढ़ोतरी मिली है. इसकी कीमत ₹1,500 बढ़ी है, जिसके बाद सेलेरियो हैचबैक बेस LXi वेरिएंट की कीमत ₹5.36 लाख (एक्स-शोरूम) और टॉप वेरिएंट की कीमत ₹7.14 लाख (एक्स-शोरूम) हो गई है. इसी तरह मारुति ने स्विफ्ट की कीमत ₹5,000 तक बढ़ा दी है. यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक है. स्विफ्ट की कीमत अब ₹5.99 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से ₹8.97 लाख (एक्स-शोरूम) तक पहुंच गई है. 

Maruti Ciaz की कीमत 
मारुति सियाज कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में Honda City, Hyundai Verna जैसी अन्य कारों को टक्कर देती है. इसकी कीमत में ₹11,000 की बढ़ोतरी देखी गई है. इसी तरह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान, मारुति डिजायर की कीमत में ₹7,500 तक की बढ़ोतरी हुई है. अब इस सब-कॉम्पैक्ट सेडान की कीमत ₹6.51 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

 

Trending news