Suspense on Maharashtra CM: बीजेपी के सूत्रों के अनुसार सीएम पद के साथ-साथ महाराष्ट्र में सत्ता संतुलन पर भी चर्चा हुई. बैठक से पहले जेपी नड्डा और एकनाथ शिंदे शाह के घर पहुंचे. यह तय माना जा रहा है कि बैठक के बाद महाराष्ट्र की राजनीतिक तस्वीर पूरी तरह से साफ हो गई है.
Trending Photos
Maharashtra CM Name: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस चरम पर है. इसी बीच, महाराष्ट्र महायुति के प्रमुख नेता- देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर महत्वपूर्ण बैठक हुई है. इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम मुहर लग जाएगी, जिसकी घोषणा जल्द ही की जा सकती है. इस बैठक की तस्वीर भी सामने आई है.
जल्द ही नाम का ऐलान हो सकता है..
असल में बैठक से पहले एकनाथ शिंदे ने संकेत दिया कि जल्द ही नाम का ऐलान हो सकता है. शिंदे ने मीडिया से कहा कि यह बैठक सकारात्मक होगी और सभी मुद्दों पर सहमति बन जाएगी. हालांकि, नाम को लेकर संशय अभी बरकरार है. बैठक के पहले, फडणवीस और अजित पवार ने भी आपस में चर्चा की.
Maharashtra caretaker CM Eknath Shinde, BJP leader Devendra Fadnavis, NCP chief Ajit Pawar and other Mahayuti leaders meet Union HM Amit Shah and BJP national president JP Nadda, in Delhi
(Source - Maharashtra CMO) pic.twitter.com/8BZPGSKhbt
— ANI (@ANI) November 28, 2024
महाराष्ट्र में सत्ता संतुलन पर भी चर्चा..
बीजेपी के सूत्रों के अनुसार सीएम पद के साथ-साथ महाराष्ट्र में सत्ता संतुलन और आगामी चुनावी रणनीति पर भी चर्चा हुई है. बैठक से पहले जेपी नड्डा और एकनाथ शिंदे शाह के घर पहुंचे. यह तय माना जा रहा है कि महायुति की इस अहम बैठक के बाद महाराष्ट्र की राजनीतिक तस्वीर पूरी तरह से साफ हो गई है.
डिप्टी सीएम के नाम को लेकर भी चर्चा..
कहा यह भी जा रहा है कि इस बैठक में सीएम के नाम के अलावा महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम के नाम को लेकर भी चर्चा हुई. बीजेपी सूत्रों का यह भी कहना है कि यह तो तय है कि महाराष्ट्र में नया सीएम बीजेपी का हो होगा. लेकिन सीएम के साथ दो उपमुख्यमंत्री भी शपथ लेंगे. एक अजीत पवार का नाम तो तय है. ऐसी पूरी संभावना है कि शिवसेना की तरफ से एकनाथ शिंदे खुद या अपने किसी करीबी को डिप्टी सीएम बनवा सकते हैं.