Maruti Suzuki CNG Cars: मारुति सुजुकी ने सोमवार को Nexa डीलरशिप पर बिकने वाली पहली सीएनजी गाड़ियां लॉन्च की है. ये दोनों गाड़ियां Maruti Baleno CNG और Maruti XL6 CNG हैं.
Trending Photos
Maruti Suzuki Baleno and XL6 CNG: मारुति सुजुकी ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने अपनी Nexa डीलरशिप पर बिकने वाली पहली सीएनजी गाड़ियां लॉन्च की है. ये दोनों गाड़ियां Maruti Baleno CNG और Maruti XL6 CNG हैं. यानी अब आप कंपनी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो और 7 सीटर कार XL6 का सीएनजी वर्जन में खरीद सकते हैं. सीएनजी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करना चाहती है.
क्या है कीमत
कंपनी ने बलेनो सीएनजी की शुरुआती कीमत 8.28 लाख रुपये रखी है. यह कीमत गाड़ी के डेल्टा वेरिएंट की रहेगी. जबकि इसके टॉप जेटा वेरिएंट की कीमत 9.21 लाख रुपये है. जबकि XL6 CNG को केवल Zeta वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत ₹12.24 लाख (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) हैं.
बता दें कि इन दोनों गाड़ियों के साथ मारुति के पास अब कुल 12 सीएनजी मॉडल्स हो गए हैं. इसके अलावा कंपनी सेलेरियो, वैगनआर, ऑल्टो 800, डिजायर, स्विफ्ट, अर्टिगा, ईको जैसी गाड़ियों में पहले से सीएनजी ऑफर कर रही है. इसके साथ कंपनी पहले से अपनी 7 सीटर कार Ertiga में भी सीएजनी किट ऑफर करती थी.
इंजन और पावर
बलेनो और XL6 दोनों को हाल ही में अपडेट किया गया था. इनके एक्सटीरियर को बदलने के साथ कंपनी ने फीचर्स की लिस्ट को भी अपडेट किया था. इसमें 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, 9-इंच डिजिटल टचस्क्रीन, अपडेटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि शामिल हैं. जहां बलेनो 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ आती है, वहीं XL6 में 1.5-लीटर K सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर