सोशल मीडिया पर एक एक्सीडेंट का वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक मारुति सुजुकी कार को सड़क पर फिसलने के बाद गड्ढे में गिरते देखा जा सकता है. घटना छिंदवाड़ा-नागपुर हाईवे की बताई जा रही है.
Trending Photos
Maruti Swift Crash Video: बारिश के मौसम में कार चलाना काफी मुश्किल काम है. वहीं, अगर आप ऐसे मौसम में तेज रफ्तार कार दौड़ाएंगे तो एक्सीडेंट का भी खतरा रहता है. सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक एक्सीडेंट का वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक मारुति सुजुकी कार को सड़क पर फिसलने के बाद गड्ढे में गिरते देखा जा सकता है. घटना छिंदवाड़ा-नागपुर हाईवे की बताई जा रही है. हालांकि अच्छी बात यह रही कि गाड़ी में मौजूद लोग सुरक्षित ही रहे.
वीडियो में देखा गया है कि एक नीले रंग की Swift कार सड़क पर दौड़ी आ रही है. मौसम बारिश का है, जिस वजह से जगह-जगह पानी भी भरा हुआ है. कार जब भरे हुए पानी से गुजरती है तो अपना बैलेंस खो बैठती है. एक बार संभलने के बाद यह लेफ्ट में घूम जाती है. ड्राइवर का कार पर नियंत्रण खो जाता है और यह सड़क के बगल में मौजूद गहरे मैदान में जा गिरती है.
मध्य प्रदेश के सांसद नकुल कमलनाथ ने ट्विटर पर एक्सीडेंट की क्लिप साझा किया है. नकुल कमलनाथ ने कहा कि उन्हें भारी बारिश के बाद छिंदवाड़ा-नागपुर राजमार्ग पर नियंत्रण खो देने वाली एक कार के बारे में जानकारी मिली. उन्होंने कहा कि वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं जो राहत की बात है.
छिन्दवाड़ा में लिंगा के समीप अत्याधिक बारिश के चलते वाहन के बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार प्राप्त हुआ । वाहन में सभी के सुरक्षित होने का सुखद समाचार है । बारिश में वाहन धीरे चलाए एवं अत्याधिक बारिश होने पर वाहन सुरक्षित स्थान पर खड़ा कर बारिश थमने का इंतेजार करे। pic.twitter.com/M9qfOkAFQj
— Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) August 28, 2022
उन्होंने लोगों को सलाह देते हुए कहा, "बारिश में वाहन धीरे चलाए एवं अत्याधिक बारिश होने पर वाहन सुरक्षित स्थान पर खड़ा कर बारिश थमने का इंतजार करें." आपको भी सलाह दी जाती है कि बारिश के समय ध्यान से वाहन चलाएं. अपनी कार की विंडस्क्रीन को लगातार वाइपर के जरिए साफ करते रहें. अगर विंडस्क्रीन पर फॉग जम रहा है, तो डीफॉगर चला लें.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर