11 Seater Car: इस 11-सीटर कार ने बढ़ाई Innova की टेंशन, आराम से बैठ सकेंगी दो फैमिली, कीमत बस इतनी
Advertisement
trendingNow11495293

11 Seater Car: इस 11-सीटर कार ने बढ़ाई Innova की टेंशन, आराम से बैठ सकेंगी दो फैमिली, कीमत बस इतनी

Upcoming Auto Expo 2023: जल्द ही Toyota Innova की टेंशन बढ़ सकती है. अपकमिंग ऑटो एक्सपो 2023 में नई MPV आने वाली है. इसे तीन लेआउट- 7 सीटर, 9 सीटर और 11 सीटर में लाया जा सकता है.

11 Seater Car: इस 11-सीटर कार ने बढ़ाई Innova की टेंशन, आराम से बैठ सकेंगी दो फैमिली, कीमत बस इतनी

Kia Carnival 2023 Launch: अगर MPV कारों की बात आती है, तो इसमें मारुति अर्टिगा और टोयोटा इनोवा को किंग माना जाता है. लेकिन जल्द ही Toyota Innova की टेंशन बढ़ सकती है. अपकमिंग ऑटो एक्सपो 2023 में किआ अपनी नई कार्निवल को पेश करने जा रही है. यह ग्लोबल मार्केट में पहले से मौजूद चौथी जेनरेशन मॉडल होगा, जो काफी हद तक एसयूवी डिजाइन और पहले के मुकाबले बड़े साइज वाला होगा. इसे तीन लेआउट- 7 सीटर, 9 सीटर और 11 सीटर में लाया जा सकता है. 11 सीटर ऑप्शन में दो छोटी फैमिली आराम से आ सकेंगी. आइए जानते हैं इस गाड़ी की ज्यादा डिटेल्स

न्यू किआ कार्निवल: फ्रेश लुक्स, ज्यादा स्पेस
मौजूदा मॉडल की तुलना में नई कार्निवल एसयूवी की तरह दिखती है. इसमें डायमंड पैटर्न के साथ स्लीक हेडलाइट्स और 'टाइगर नोज' ग्रिल हैं. किआ ने नई कार्निवल में बोनट को लंबा करने के लिए ए-पिलर को पीछे धकेल दिया है. कार्निवल के पिछले हिस्से में LED टेल-लाइट्स को एक बड़े एलईडी लाइट बार से जोड़ा गया है. यह लंबाई में 5.1 मीटर की हो सकती है, जो हाल ही में लॉन्च हुई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस से काफी लंबी है.

ज्यादा फीचर्स
इंटिरियर में नई कार्निवल में 12.3-इंच वाले दो डिस्प्ले मिलेंगे. इनमें एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट होगा. इसमें तीन-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जर, प्रीमियम साउंड सिस्टम और लेन डिपार्चर वार्निंग, फ़ॉरवर्ड कोलिसन असिस्ट और मल्टीपल एयरबैग्स जैसे फ़ीचर्स दिए जाएंगे. 

इंजन और कीमत
ग्लोबल मार्केट में कार्निवल को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है - एक 201hp, 2.2-लीटर डीजल इंजन और एक 296hp, 3.5-लीटर पेट्रोल इंजन. भारत में सिर्फ डीजल इंजन मिलने की संभावना है. नए कार्निवल की कीमत लगभग 30 लाख रुपये से शुरू हो सकती है और टॉर वेरिएंट के लिए 40 लाख रुपये तक जा सकती है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news