Advertisement
trendingPhotos2601840
photoDetails1hindi

Bike Under 1.5 Lakh: बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, बजट है ₹1.5 लाख; तो ये हैं पांच बेस्ट ऑप्शन!

 अगर आप भी बाइक खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट 1-1.5 लाख रुपये के बीच है, लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि कौन सी बाइक आपके लिए बेस्ट होगी तो हम आज आपके लिए लेकर आए हैं पांच ऐसी बाइक जो आपके बजट के हिसाब से सबसे बेस्ट साबित हो सकती है.

Royal Enfield Hunter 350

1/5
Royal Enfield Hunter 350

सबसे पहले नंबर पर आती है युवाओं की सबसे पसंदीदा बाइक रॉयल एनफील्ड. रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 आपके बजट में हैं. इस बाइक में 349.34सीसी का पॉवरफूल इंजन दिया गया है. माइलेज की बात करें तो हंटर 350 35-36kmpl का माइलेज देती है. वहीं इसकी एक्सशो रूम प्राइस 1,49,900 रुपये हैं.

 

Honda SP 125

2/5
Honda SP 125

दूसरे नंबर पर आती है होंडा की SP125. मिड रेंज के हिसाब से इस बाइक को काफी पसंद किया जा रहा है. ये बाइक 124 सीसी इंजन के साथ आती है. माइलेज की बात करूं तो ये बाइक 64kmpl का माइलेज देती है, वहीं इसकी एक्स शो रूम प्राइस ₹ 90,111 है. 

 

TVS Raider 125

3/5
TVS Raider 125

इसके बाद इस रेंज में आती है TVS की मोस्ट डिमांडेबल बाइक TVS RAIDER 125. इसकी कीमत दिल्ली एक्स शो रूम में 89,366 रुपये हैं. ये बाइक 57kmpl का माइलेज देती है. वहीं इसमें 124.8CC का इंजन दिया गया है. 

 

Hero Xtreme 125R

4/5
Hero Xtreme 125R

1.5 लाख की रेंज में हीरो की Xtreme125R भी काफी डिमांड में है. ये बाइक TVS RAIDER को जबरदस्त टक्कर दे रही है. इस बाइक की एक्स शो रूम प्राइस ₹ 98,195 है. माइलेज की बात करें तो कंपनी इस बाइक की माइलेज 66kmpl का दावा करती है. 

 

Bajaj Pulsar N160

5/5
Bajaj Pulsar N160

पाँचवें नंबर पर बजाज की पल्सर N160 है. ये भी 1.5 लाख की रेंज में एक बेस्ट बाइक साबित हो सकती है. इस बाइक की एक्स शो रूम प्राइस ₹ 1,22,979 है. ये बाइक 52kmpl का माइलेज देती है. इस बाइक में 164.82 सीसी का इंजन इस्तेमाल किया गया है. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़