सबसे पहले नंबर पर आती है युवाओं की सबसे पसंदीदा बाइक रॉयल एनफील्ड. रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 आपके बजट में हैं. इस बाइक में 349.34सीसी का पॉवरफूल इंजन दिया गया है. माइलेज की बात करें तो हंटर 350 35-36kmpl का माइलेज देती है. वहीं इसकी एक्सशो रूम प्राइस 1,49,900 रुपये हैं.
दूसरे नंबर पर आती है होंडा की SP125. मिड रेंज के हिसाब से इस बाइक को काफी पसंद किया जा रहा है. ये बाइक 124 सीसी इंजन के साथ आती है. माइलेज की बात करूं तो ये बाइक 64kmpl का माइलेज देती है, वहीं इसकी एक्स शो रूम प्राइस ₹ 90,111 है.
इसके बाद इस रेंज में आती है TVS की मोस्ट डिमांडेबल बाइक TVS RAIDER 125. इसकी कीमत दिल्ली एक्स शो रूम में 89,366 रुपये हैं. ये बाइक 57kmpl का माइलेज देती है. वहीं इसमें 124.8CC का इंजन दिया गया है.
1.5 लाख की रेंज में हीरो की Xtreme125R भी काफी डिमांड में है. ये बाइक TVS RAIDER को जबरदस्त टक्कर दे रही है. इस बाइक की एक्स शो रूम प्राइस ₹ 98,195 है. माइलेज की बात करें तो कंपनी इस बाइक की माइलेज 66kmpl का दावा करती है.
पाँचवें नंबर पर बजाज की पल्सर N160 है. ये भी 1.5 लाख की रेंज में एक बेस्ट बाइक साबित हो सकती है. इस बाइक की एक्स शो रूम प्राइस ₹ 1,22,979 है. ये बाइक 52kmpl का माइलेज देती है. इस बाइक में 164.82 सीसी का इंजन इस्तेमाल किया गया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़