New Ducati Multistrada V2: डुकाटी इंडिया ने नई मल्टीस्ट्राडा V2 मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 14.65 लाख रुपये है. डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V2 एस की कीमत 16.65 लाख रुपये तक जाती है. डुकाटी का दावा है कि नई V2 बेहतर कंफर्ट, बेहतर हैंडलिंग और एडवांस्ड ट्विन-सिलेंडर के साथ आई है. एडवेंचर टूरर सेगमेंट की इस बाइक को खूब सारे हाइटेक फीचर्स और तगड़ा इंजन दिया गया है जो किसी भी रास्ते के हिसाब से इसे तैयार करता है. बाइक को 937 सीसी का टेस्टास्ट्रेटा इंजन दिया गया है जो 113 बीएचपी ताकत और 94 एनएम पीक टॉर्क बनाता है.
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V2 और V2 एस जोरदार एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल हैं जो किसी भी रास्ते पर जाने से नहीं डरती.
2022 मॉडल मल्टीस्ट्राडा V2 का लुक शानदार है और इसका डिजाइन परफॉर्मेंस के हिसाब से तैयार किया गया है.
कंपनी ने इस एडवेंचर टूरर बाइक के साथ खूब सारे हाइटेक फीचर्स दिए हैं जो इसकी कीमत के हिसाब से बेहतरीन हैं.
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V2 का चेहरा काफी दमदार है और इसके अगले हिस्से को पूरी तरह फेयर्ड रखा गया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़