Advertisement
trendingPhotos2606374
photoDetails1hindi

वह पांच स्कूटी, जो करती हैं लड़कियों के दिलों पर राज, वजन भी 100kg से कम!

वैसे तो मार्केट में स्कूटर की तुलना में बाइक ज्यादा बिकती है, लेकिन धीरे-धीरे स्कूटी भी अपनी पकड़ मजबूत कर रही है. स्कूटी लड़कियों की सवारी मानी जाती है. इसलिए आज हम आपको पांच ऐसे स्कूटी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कॉलेज या ऑफिस जाने वाली लड़कियों के लिए बेस्ट है.

Hero Pleasure +

1/5
Hero Pleasure +

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर हीरो की Pleasure + है. हीरो प्लेजर ने काफी समय से बाजार में अपनी पकड़ बनाकर रखी है. इस स्कूटर को खासकर महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इस स्कूटर में आगे की तरफ दो पॉकेट है, जिसमें आप अपना मोबाइल, हैंड बैग आदि आसानी से रख सकते हैं. इसके अलावा इस स्कूटर में आपको मोबाइल चार्जिंग का ऑप्शन मिल जाता है. स्कूटर में i3S तकनीक वाला 110.9cc इंजन है, जो 7,000rpm पर 7.98bhp और 5,500rpm पर 8.70Nm का टार्क जनरेट करता है. 

 

Honda Dio

2/5
Honda Dio

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर होंडा डियो है. लड़कियां इस स्कूटर को भी काफी पसंद करती है. इस स्कूटर के नए मॉडल पर टेलीस्कोपिक फ़ोर्क का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से ये काफी आरामदायक एहसास कराता है. इसमें 109.51cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन है, जो 8,000rpm पर 7.74bhp और 4,750rpm पर 9.03Nm का टार्क जनरेट करता है. 

 

Suzuki Access 125

3/5
Suzuki Access 125

कॉलेज और ऑफिस जाने वाली लड़कियां सुजुकी के इस स्कूटर को काफी पसंद करती हैं. कंपनी ने इसमें रेट्रो लुक देने की कोशिश की है. इस स्कूटी में 124cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो 8.6bhp और 10Nm का टॉर्क पैदा करता है. कंपनी सुजुकी एक्सेस में 60kmpl माइलेज देने का दावा करती है. 

 

Yamaha Fascino 125

4/5
Yamaha Fascino 125

लड़कियों की एक और फेवरेट स्कूटी है यामाहा कंपनी की फ़सिनो 125. यामाहा फ़सिनो लाइट वेट होने की वजह से लड़कियों को काफी फ्रेंडली लगता है. इस स्कूटी को कई रंगों में लांच किया गया है. इस स्कूटी में 125cc का इंजन दिया गया है. जिसमें 6,500rpm पर 8.0bhp और 5,000rpm पर 10.3Nm का टार्क जनरेट करता है. इस स्कूटी का वजन सिर्फ 99 किलोग्राम है.

 

Suzuki Avenis 125

5/5
Suzuki Avenis 125

मार्केट में लड़कियों के लिए Suzuki Avenis 125 को सबसे नया स्कूटर माना जाता है. इसमें 24.3cc का इंजन है, जो 6,750rpm पर 8.58bhp और 5,500rpm पर 10Nm का टार्क जनरेट करता है. इसका स्पोर्टी लुक्स लड़कियों को काफी पसंद आ रहा है. यामाहा फ़सिनो की तरह ये भी काफी हल्का स्कूटर है. इसका वजन केवल 106 किलोग्राम है. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़