Renault Cars: फ्रांसीसी वाहन निर्माता कंपनी रेनो 2024-25 में भारतीय बाजार में क्विड, काइगर और ट्राइबर का अपडेटेड वर्जन लाएगी. इसके साथ ही, तीसरी पीढ़ी की डस्टर को भी लाने की योजना है.
Trending Photos
Upcoming Renault Cars: फ्रांसीसी वाहन निर्माता कंपनी रेनो भारतीय बाजार के लिए कई नए प्रोडक्ट्स पर काम कर रही है. कंपनी 2024-25 में क्विड इलेक्ट्रिक को हमारे बाजार में पेश करेगी. इसके अलावा, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा और अन्य कॉम्पैक्ट एसयूवी को टक्कर देने के लिए नई एसयूवी भी तैयार कर ही है, जो तीसरी पीढ़ी की डस्टर हो सकती है. उम्मीद की जा रही है कि इसे 2024 में किसी समय ग्लोबल मार्केट में उतारा जा सकता है.
सिर्फ नई क्विड ईवी और डस्टर ही नहीं, रेनो अपनी मौजूदा क्विड, काइगर और ट्राइबर को भी अपडेट देगी. तीन मॉडलों में महत्वपूर्ण डिज़ाइन परिवर्तन और उन्नत इंटीरियर जैसे बदलाव देखने को मिलेंगे. रेनो क्विड, काइगर और ट्राइबर के अपडेटेड वर्जन 2024 में लॉन्च होने वाले हैं. नए मॉडल में सेफ्टी लेवल भी बेहतर देखने को मिल सकता है क्योंकि कंपनी स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग पेश कर सकती है.
मौजूदा क्विड, काइगर और ट्राइबर के बारे में
रेनो क्विड की कीमत 4.70 लाख रुपये से 6.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) तक है. इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 68 पीएस पावर और 91 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन ऑफर किया गया है.
रेनो काइगर की कीमत 6.50 लाख रुपये से 11.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. काइगर दो इंजन ऑप्शनः 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (72पीएस/96एनएम) और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (100पीएस/160एनएम) के साथ आती है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 5 स्पीड एएमटी और सीवीटी का ऑप्शन है.
रेनो ट्राइबर की कीमत 6.33 लाख रुपये से 8.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) तक है. ट्राइबर में 1.0 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 72 पीएस पावर और 96 एनएम जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन है.