Royal Enfield 411: रॉयल एनफील्ड के ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट से स्क्रैम 411 को हटाते हुए भारत में भी बंद कर दिया है. अब भारत में इस बाइक की ब्रिकी नहीं होगी.
Trending Photos
Royal Enfield 411: क्लासिक बाइक बनाने के लिए मशहूर रॉयल एनफील्ड कंपनी ने एक अहम फैसला लेते हुए अपनी स्क्रैम 411 को भारत में ब्रिकी के लिए बंद कर दिया है. कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से बाइक को हटाते हुए इस बात की जानकारी दी. इससे पहले कंपनी ने स्क्रैम 440 को लांच कर दिया था, जिसको हाल में हुए ऑटो एक्सपो में भी देखा गया था. इस बाइक की कीमत 2.08 लाख रुपए एक्स-शोरूम प्राइस है.
हिमालयन बेस्ड स्क्रैम 411
स्क्रैम 411 को रॉयल एनफील्ड हिमालयन 411 के आधार पर बनाया गया था. इसमें भी उसी इंजन और चेसिस का इस्तेमाल किया गया था. स्क्रैम 411 एक स्क्रैम्बलर की कैपेसिटी मुहैया कराता था, जो इसे शहर में सवारी करने के लिए बेस्ट बाइक बनाता है. इस बाइक में कुछ ऑफ-रोड ट्रेल्स को भी जोड़ा गया था.
इंजन
इस बाइक में 411 सीसी का इंजन लगा है, 6,500rpm पर 24.3bhp और 4250rpm पर 32Nm का टार्क जनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, लेकिन हाईवे पर हाई स्पीड पर राइड करते वक्त छठे कॉग की कमी खल रही थी. नई रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 अपने बड़े इंजन, ज्यादा पावर और 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 411 को कड़ी टक्कर देने में सक्षम है. इसमें ट्यूब-टाइप टायर के साथ साथ वायर-स्पोक रिम और ट्यूबलेस टायर के साथ एलॉय व्हील के भी ऑप्शन मिलते हैं.
स्क्रैम 440 का रास्ता साफ
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 की कीमत स्क्रैम 411 से 2000 रुपये ज्यादा है. इसलिए कंपनी ने स्क्रैम 411 को बंद करके स्क्रैम 440 का मार्केट पूरी तरह से साफ कर दिया है. रॉयल एनफील्ड के इस फैसले से क्लासिक बाइक का शौक रखने वालों ग्राहकों को काफी गहरा झटका लगा है. हालांकि कंपनी ने स्क्रैम 440 को लांच करके लोगों को 411 की जगह पर एक ऑप्शन दिया है.