Used Car: 4 लाख में घर लाएं यह दमदार SUV, रजिस्ट्रेशन का झंझट नहीं, तुरंत मिलेगी डिलीवरी
Advertisement
trendingNow11637732

Used Car: 4 लाख में घर लाएं यह दमदार SUV, रजिस्ट्रेशन का झंझट नहीं, तुरंत मिलेगी डिलीवरी

Ford Ecosport SUV: इसे भारतीय बाजार में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट का जनक माना जाता है. सालों बाद भी आज तक इस कार का डिजाइन फ्रेश नजर आता है. यहां हम आपके लिए 4 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर इस SUV के कुछ ऑप्शन लेकर आए हैं

Used Car: 4 लाख में घर लाएं यह दमदार SUV, रजिस्ट्रेशन का झंझट नहीं, तुरंत मिलेगी डिलीवरी

Second Hand Ford Ecosport: भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर कार बेचने वाली कंपनी फोर्ड साल 2021 में अलविदा कह चुकी है. हालांकि इसकी कारों की डिमांड अभी भी बनी हुई है. फोर्ड की कारों को अब सिर्फ सेकेंड हैंड मार्केट से ही खरीदा जा सकता है. ऐसी ही एक कार फोर्ड ईकोस्पोर्ट (Ford Ecosport) है. इसे भारतीय बाजार में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट का जनक माना जाता है. सालों बाद भी आज तक इस कार का डिजाइन फ्रेश नजर आता है. यहां हम आपके लिए 4 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर मौजूद फोर्ड ईकोस्पोर्ट के कुछ ऑप्शन लेकर आए हैं. इन्हें हमने ऑनलाइन पोर्टल Mahindra First Choice पर 03 अप्रैल को देखा है. 

1. 2013 FORD ECOSPORT AMBIENTE 1.5 TDCI
इस कार के लिए 3.75 लाख रुपये की डिमांड की गई है. कार अब तक 85000 Kms चल चुकी है. यह डीजल इंजन, मैनुअल गियरबॉक्स और ग्रे कलर की एसयूवी है. यह 2013 मॉडल की फोर्ड ईकोस्पोर्ट है. 

2. 2017 FORD ECOSPORT(2015-2017) TITANIUM 1.5L TDCI
इस फोर्ड ईकोस्पोर्ट के लिए ऑनर ने 6.5 लाख रुपये की डिमांड की है. 2017 मॉडल वाली यह कार अब तक 51237 Kms चल चुकी है. यह डीजल इंजन, मैनुअल गियरबॉक्स और सफेद कलर में है. 

3. 2015 FORD ECOSPORT TITANIUM 1.5 TDCI
इस कार के लिए 4.95 लाख रुपये की डिमांड की गई है. कार अब तक 63837 Kms चल चुकी है. यह डीजल इंजन, मैनुअल गियरबॉक्स और ग्रे कलर की एसयूवी है. यह 2015 मॉडल की फोर्ड ईकोस्पोर्ट है. 

4. 2017 FORD ECOSPORT TITANIUM 1.5 TI VCT
इस फोर्ड ईकोस्पोर्ट के लिए ऑनर ने 7 लाख रुपये की डिमांड की है. 2017 मॉडल वाली यह कार अब तक 50388 Kms चल चुकी है. यह डीजल इंजन, मैनुअल गियरबॉक्स और सफेद कलर में है. 
 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

 

Trending news