Siddharth & Kiara: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी कर रहे हैं. लेकिन, हम उनकी शादी की नहीं बल्कि दोनों की कारों के बारे में बात करने वाले हैं. दोनों के पास कई लग्जरी कारें हैं. पहले आपको सिद्धार्थ मल्होत्रा के कार कलेक्शन की जानकारी देते हैं.
Trending Photos
Siddharth & Kiara's Car Collection: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी कर रहे हैं. लेकिन, हम उनकी शादी की नहीं बल्कि दोनों की कारों के बारे में बात करने वाले हैं. दोनों के पास कई लग्जरी कारें हैं. पहले आपको सिद्धार्थ मल्होत्रा के कार कलेक्शन की जानकारी देते हैं. सिद्धार्थ के पास लैंड रोवर रेंज रोवर वोग एसई है, जिसकी कीमत लगभग 2.50 करोड़ रुपये है. यह 3.0-लीटर V6 डीजल इंजन की फ्लैगशिप लैंड रोवर SUV का पिछली पीढ़ी वाला वर्जन है. इसका इंजन 335 bhp मैक्स पावर और 740 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टारडम हासिल करने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा की पहली लग्जरी कार मर्सिडीज-बेंज एमएल 350 थी, जो उनके पास है. फिलहाल, एमएल 350 का नाम बदलकर मर्सिडीज-बेंज जीएलई कर दिया गया है. सिद्धार्थ के पास काले रंग की ML 350 है, जो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ 3.0-लीटर V6 डीजल इंजन से लैस है. हाल ही में, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नई ऑडी क्यू 5 के साथ भी तस्वीर पोस्ट की थी. भारत में इस लग्जरी एसयूवी की कीमत 61.51 लाख रुपये से 67.31 लाख रुपये के बीच है.
Kiara Advani की कारें
बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी के पास रेंज-टॉप ऑडी A8L है, जिसकी कीमत 1.61 करोड़ रुपये है. ऐसी अफवाह है कि यह कार अभिनेत्री को ऑडी इंडिया की ओर से दी गई है. लक्ज़री सेडान 3.0-लीटर V6 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आती है. कियारा की ऑडी A8L डार्क ब्लू कलर की है. इसके अलावा, कियारा के पास सफेद रंग की मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास भी है, जिसमें उन्हें कई बार देखा गया है. इसे भारत में सबसे अच्छी मिडसाइज लक्ज़री सेडान में से एक माना जाता है. Mercedes-Benz E-Class की कीमत लगभग 87 लाख रुपये है. इसमें 2.0-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है.
उनके पास एकमात्र SUV काले रंग की BMW X5 है, जिसकी कीमत लगभग 98 लाख रुपये है. इसे वह अपने करियर के शुरुआती दौर में इस्तेमाल करती थीं. किआरा की बीएमडब्ल्यू एक्स5 में 3.0-लीटर सिक्स-सिलेंडर है, जो 261 बीएचपी की पीक पावर और 620 एनएम का टार्क पैदा करता है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं