Tata Tiago Electric Car: पिछले साल, टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी लॉन्च की थी, जो ग्राहकों की खूब पसंद आ रही है. लॉन्चिंग के चार महीने में, इस इलेक्ट्रिक हैचबैक की 10,000 वाहनों की डिलीवरी पूरी हो गई है
Trending Photos
Tata Tiago EV Delivery: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है और टाटा मोटर्स इसमें अग्रणी है. टाटा मोटर्स के पास नेक्सन, टिगोर और टियागो जैसी कई इलेक्ट्रिक कारें हैं. पिछले साल, टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी लॉन्च की थी, जो ग्राहकों की खूब पसंद आ रही है. लॉन्चिंग के चार महीने में, इस इलेक्ट्रिक हैचबैक की 10,000 वाहनों की डिलीवरी पूरी हो गई है. कंपनी ने दावा किया कि यह लॉन्च के चार महीनों के भीतर इस उपलब्धि को हासिल करने वाली सबसे तेज़ EV बन गई है. बता दें कि शुरुआती 24 घंटों में ही इसे 10,000 बुकिंग और दिसंबर 2022 तक 20,000 बुकिंग मिल गई थी. इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपये से होती है.
बैटरी पैक और रेंज
टाटा टियागो ईवी में 19.2kWh और 24kWh के दो विकल्प उपलब्ध हैं जो IP67 रेटेड हैं. 24kWh वाला बैटरी पैक पूरी तरह से चार्ज होने पर 315 किलोमीटर की रेंज देता है. इसमें स्पोर्ट्स ड्राइव मोड भी होता है, जिससे यह 0 से 60Kmph की गति 5.7 सेकंड में प्राप्त कर सकती है. कंपनी 8 साल / 1,60,000 किलोमीटर तक बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर के लिए वारंटी भी प्रदान करती है.
चार्जिंग का समय
टियागो ईवी के साथ 4 चार्जिंग विकल्प उपलब्ध हैं. 7.2 किलोवॉट चार्जर के साथ इसे 3.6 घंटों में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है. 15 ए पोर्टेबल चार्जर से 8.7 घंटों में यह 10 से 100% चार्ज हो जाएगी. दूसरी तरफ, DC फास्ट चार्जर के जरिए यह सिर्फ 58 मिनट में 10 से 100% चार्ज हो सकती है.
Tata Tiago EV में ग्राहकों को काफी सारे फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें फुली ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो फोल्ड के साथ इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, ऑटो हेडलैंप और रेन सेंसिंग वाइपर शामिल हैं.