Saif Ali Khan News :16 जनवरी को बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले का आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद आखिरकार मुंबई पुलिस के हत्थे चढ़ गया. 30 साल के आरोपी से पुलिस ने पहले कुछ पूछताछ की और कोर्ट में पेश कर दिया.
Trending Photos
Saif Ali Khan attack case: 16 जनवरी को बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले ( (Saif Ali Khan attack) का आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद (Mohammad Shariful Islam Shehzad) आखिरकार मुंबई पुलिस के हत्थे चढ़ गया. 30 साल के आरोपी से पुलिस ने पहले कुछ पूछताछ की और कोर्ट में पेश कर दिया. अदालत में आज की सुनवाई के दौरान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ. आपको बताते चलें कि शहजाद को मुंबई के सुबह बांद्रा हॉलिडे कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
पुलिस ने मामले की जांच और साक्ष्य जुटाने के लिए आरोपी की हिरासत मांगी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है.
सैफ मामले पर सियासत
इस मामले को लेकर सियासत शुरू हो गई है. डिप्टी सीएम अजित पवार पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सैफ पर हमले (Saif Ali Khan attack case) के बाद विपक्षी नेता कह रहे हैं कि मुंबई की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है, ऐसा नहीं है. हकीकत ये है कि आरोपी बांग्लादेश से आया था. पहले कोलकाता गया फिर वहां से मुंबई पहुंचा. उसे नहीं मालूम था कि वो किसी फिल्म स्टार के घर में घुस गया है. वो तो डकैती के इरादे से वहां गया था.
कोर्ट रूम लाइव-
मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के वकील दिनेश प्रजापति ने कहा, 'मुंबई पुलिस ने कोर्ट से आरोपी की पुलिस कस्टडी मांगी जबकि इस केस में पुलिस हिरासत के लिए दिए गए आधार पर्याप्त नहीं थे. हमने अपने मुअक्किल आरोपी के बचाव में कहा, 'आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने ऐसा कोई भी दस्तावेज पेश नहीं किया है जिससे ये साबित होता है कि वह बांग्लादेशी नागरिक है. कोर्ट ने उसे 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है.'
आरोपी के वकील संदीप शेखाने ने कहा, '5 दिन की पुलिस हिरासत मंजूर की गई है. कोर्ट ने पुलिस को 5 दिन के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा है. पुलिस के पास इस बात का कोई सबूत नहीं है कि वो बांग्लादेशी है. उन्होंने कहा कि वो 6 महीने पहले यहां आया था, ये गलत बयान है. उसे यहां रहते हुए सात साल से ज्यादा समय हो गया है. उसका परिवार मुंबई में है. ऐसे में पुलिस का दावा यह 43A का स्पष्ट उल्लंघन है. इस केस में सही जांच नहीं की गई है.'
आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के अधिवक्ता संदीप शेखाने ने ये भी कहा, 'पहली बात ये है कि खुद सैफ अली खान ने कभी ऐसा कोई बयान नहीं दिया या किसी से कोई शिकायत नहीं की है, जिससे ये लगे कि उन्हें किसी राज्य, बांग्लादेश या किसी अन्य देश से खतरा हो. उनके खिलाफ कोई अंतरराष्ट्रीय मामला नहीं है. उन्होंने मामले का एंगल सिर्फ इसलिए बदला क्योंकि वह (आरोपी) बांग्लादेशी है. हां पहले वो बांग्लादेश में था, लेकिन कई सालों से यहां रह रहा है. पुलिस ने कहा कि वो 6 महीने से यहां रह रहा है, ये सच नहीं है, उसकी फैमिली मुंबई में है'.
पहले जा चुका था सैफ के घर?
आपको बताते चलें कि सैफ अली खान के हमलावर को जब ठाणे से गिरफ्तार किया गया तो उस समय वो झाड़ियों में छिपा था. हमलावर ने अपना जुर्म कबूला लिया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ पर हमले का आरोपी शहजाद हाउसकीपिंग फर्म में काम करता था. वो सैफ और करीना के घर पहले भी जा चुका था. हमले की रात वो सैफ के घर कैसे घुसा और उसने सैफ पर क्यों चाकू से वार किया? इसे लेकर फिलहाल लूट और डकैती का एंगल बताया गया है.