Bigg Boss 18 Avinash Mishra Contestant: बिग बॉस 18 को आज (19 जनवरी) को अपना विजेता मिल जाएगा. बिग बॉस के फैन की नजरें ग्रैंड फिनाले पर टिकी हुई हैं. सीजन 18 के टॉप 5 में कंटेस्टेंट में अविनाश मिश्रा का नाम भी शामिल है. अविनाश का नाम टीवी की दुनिया के पॉपुलर एक्टर में शामिल हैं. इस शो में अविनाश को फैंस का भरपूर प्यार मिला है.
बता दें कि अविनाश मिश्रा एक टीवी एक्टर हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है, जो उन्हें काफी लोकप्रिय बनाती है. अविनाश ने साल 2017 में टीवी शो 'सेठजी' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसमें उन्होंने बाजीराव का किरदार निभाया था. इसके साथ वे कई टीवी सीरियल में भी काम कर चुके हैं. उन्होंने पंजाबी म्यूजिक एल्बम में भी अपना जलवा दिखाया है. बता दें कि अविनाश बहुत अच्छे से बिग बॉस का गेम खेल रहे हैं. उन्होंने इस सीजन के गेम को काफी इंट्रस्टिंग बनाया हैं.
बिग बॉस के घर में अविनाश पर कई आरोप भी लगे, लेकिन इन सभी आरोपों को साइड करते हुए उन्होंने केवल गेम पर फोकस किया. एक वक्त में उन्होंने अपने सबसे अच्छे दोस्त विवियन डीसेना को भी नॉमिनेट किया था. अब अविनाश बिग बॉस सीजन 18 के टॉप 5 कंटेस्टेंट में शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अविनाश मिश्रा के पास 5 से 6 करोड़ की कुल संपत्ति है.
इसी के साथ अविनाश को कार का भी काफी शौक हैं. उनके पास एक से बढ़कर एक कार कलेक्शन हैं. वे कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक भी हैं. उन्होंने अपने करियर में हमेशा से परिवार का पूरा सपोर्ट मिला है. उनके माता-पिता हमेशा उनका साथ देते है.
बता दें कि अविनाश मिश्रा को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. उनका जन्म बिहार के पटना में हुआ है. वो एक्टर बनने के लिए बचपन से ही कोशिश कर रहे है. उन्होंने अपनी पढ़ाई मास मीडिया में की है. मास मीडिया के लिए वे मुंबई आए और यहीं से उन्होंने अपनी एक्टिंग को निखारने पर काम किया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़