Mahindra XUV700 में सामने आई ये बड़ी खराबी! कंपनी को वापस मंगानी पड़ी 1 लाख कारें
Advertisement
trendingNow11832559

Mahindra XUV700 में सामने आई ये बड़ी खराबी! कंपनी को वापस मंगानी पड़ी 1 लाख कारें

Mahindra XUV700 Recall: महिंद्रा ने एक्सयूवी700 की 1 लाख यूनिट्स को रिकॉल किया है. इनके इंजन की वायरिंग में कुछ दिक्कत है, जिसकी जांच और उसके बाद फ्री में ठीक करने के लिए यह कदम उठाया गया है. 

Mahindra XUV700 में सामने आई ये बड़ी खराबी! कंपनी को वापस मंगानी पड़ी 1 लाख कारें

Mahindra XUV700 Defect: महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर एसयूवी एक्सयूवी700 (Mahindra XUV700) की 1 लाख यूनिट्स को रिकॉल किया है. कंपनी को आशंका है कि इसके इंजन की वायरिंग में कुछ दिक्कत है, जिसके चलते उसने जांच के लिए कारों को कॉल किया है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बताया कि उसके स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) XUV700 के इंजन में वायरिंग (तार) संबंधी दिक्कत की जांच के लिए लगभग एक लाख गाड़ियां वापस मंगाई हैं.

1,08,306 एक्सयूवी700 को वापस मंगाया

कंपनी द्वारा शेयर बाजार (Share Market) को दी गई जानकारी के अनुसार, उसने 8 जून, 2021 से 28 जून, 2023 तक बनीं 1,08,306 एक्सयूवी700 (Mahindra XUV700) के इंजन में वायरिंग की जांच करने के लिए वापस मंगाया है. कंपनी ने वायरिंग में घर्षण से कट लगने के संभावित खतरे के चलते यह कदम उठाया है. 

3,560 एक्सयूवी400 की भी जांच होगी

एमएंडएम (Mahindra) ने कहा कि साथ ही, 16 फरवरी, 2023 से 5 जून 2023 तक बनीं 3,560 एक्सयूवी400 की भी जांच की जाएगी. कंपनी ने कहा कि सभी ग्राहकों के लिए निरीक्षण और उसके बाद सुधार फ्री में किया जाएगा. ग्राहकों से कंपनी द्वारा व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जाएगा.

महिंद्रा एक्सयूवी 700 के बारे में

महिंद्रा एक्सयूवी 700 की कीमत 14.01 लाख रुपये से 26.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. यह एमएक्स, एएक्स3, एएक्स5 और एएक्स7 ट्रिम में आती है. यह 5-सीटर और 7-सीटर लेआउट में उपलब्ध है. इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन (200 पीएस/380 एनएम) और 2.2-लीटर डीजल इंजन (185 पीएस/ 450 एनएम) का ऑप्शन मिलता है.

दोनों ही इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शंस आता है. इसमें ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन का ऑप्शन भी है. फीचर्स की बात करें तो महिंद्रा एक्सयूवी700 में बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स आते हैं. इसमें लेवल 1 एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी आता है.

Trending news