सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-15 कारों में शामिल हुई ये नई SUV, कीमत बस 7.47 लाख रुपये
Advertisement
trendingNow11691933

सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-15 कारों में शामिल हुई ये नई SUV, कीमत बस 7.47 लाख रुपये

Maruti Fronx: अगर सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-15 कारों की बात की जाए तो इनमें एक ऐसी एसयूवी भी शामिल हो गई है, जो इससे पहले लिस्ट में शामिल नहीं थी. यह एसयूवी मारुति फ्रोंक्स है.

सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-15 कारों में शामिल हुई ये नई SUV, कीमत बस 7.47 लाख रुपये

Maruti Fronx Sales: कार निर्माता कंपनियों ने अप्रैल (2023) महीने के अपने बिक्री आंकड़ों को जारी कर दिया है. इसके साथ ही, अब यह आंकड़े भी सामने आ गए हैं कि अप्रैल में किस कार मॉडल की कितनी यूनिट बिकी हैं. अगर सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-15 कारों की बात की जाए तो इनमें एक ऐसी एसयूवी भी शामिल हो गई है, जो इससे पहले लिस्ट में शामिल नहीं थी. यह एसयूवी मारुति फ्रोंक्स है. अप्रैल में मारुति फ्रोंक्स 15वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. बता दें कि अप्रैल में ही इसे लॉन्च किया गया है और डिलीवरी शुरू की गई है.

अप्रैल में बिकी टॉप-15 कारें
अप्रैल में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-15 कारें क्रमश: मारुति वैगनआर (20,879 यूनिट), मारुति स्विफ्ट (18,573 यूनिट), मारुति बलेनो (16,180 यूनिट), टाटा नेक्सन (15,002 यूनिट), हुंडई क्रेटा (14,186 यूनिट), मारुति ब्रेज़ा (11,836 यूनिट), मारुति ऑल्टो (11,548 यूनिट), टाटा पंच (10,934 यूनिट), मारुति ईको (10,504 यूनिट), हुंडई वेन्यू (10,342 यूनिट), मारुति डिजायर (10,132 यूनिट), किआ सॉनेट (9,744 यूनिट), महिंद्रा स्कॉर्पियो (9,617 यूनिट), महिंद्रा बोलेरो (9,054 यूनिट) और मारुति फ्रोंक्स (8,784 यूनिट) हैं.

अगर सिर्फ एसयूवी सेगमेंट की बात की जाए तो फ्रोंक्स टॉप-10 बिकने वाली एसयूवी की लिस्ट में शामिल हो गई है. अप्रैल में यह 8वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही. इसने ग्रैंड विटारा और किआ सेल्टोस जैसी SUV को पछाड़ दिया है. इस सस्ती SUV की शुरुआती कीमत 7,46,500 रुपये है. कंपनी ने इसे 10 वेरिएंट में लॉन्च किया है, टॉप वेरिएंट की कीमत 12,97,500 रुपये है.

फ्रोंक्स में 1.0 लीटर पेट्र्ल टर्बो बूस्टरजेट इंजन और 1.2 लीटर K-सीरीज, डुअल जेट, डुअल VVT इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है. इसमें स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी ऑफर की गई है. इसमें 360 डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, 9-इंच का टचस्क्रीन, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर AC वेंट्स, फास्ट USB चार्जिंग पॉइंट और कनेक्टेड कार फीचर्स मिलते हैं.

Trending news