TVS Raider: टीवीएस रैडर की बिक्री में सालाना आधार पर 110.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. जुलाई 2023 में इसकी कुल 34,309 यूनिट्स बिकी हैं जबकि जुलाई 2022 में कुल 16,310 यूनिट्स बिकी थीं.
Trending Photos
TVS Raider Sales: जुलाई 2023 में हीरो स्प्लेंडर, होंडा शाइन, बजाज पल्सर (पूरी रेंज), हीरो एचएफ डीलक्स और हीरो पैशन सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-5 बाइक्स रही हैं. टीवीएस रैडर टॉप-5 सेलिंग बाइक्स में तो अपनी जगह नहीं बना पाई लेकिन यह टॉप-10 सेलिंग बाइक्स में शामिल है. जुलाई में यह सातवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही है, इसकी कुल 34,309 यूनिट्स बिकी हैं. लेकिन, यह ज्यादा ध्यान देने वाली बात नहीं है. असली बात तो यह है कि इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 110.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. जी हां, जुलाई 2022 में टीवीएस रैडर की कुल 16,310 यूनिट्स बिकी थीं जबकि इस साल जुलाई में 34,309 यूनिट्स बिकी हैं.
टीवीएस रैडर के बारे में
टीवीएस रैडर काफी स्पोर्टी लुक्स के साथ किफायती कीमत पर आती है. इसका प्राइस 86,803 रुपये से शुरू होता है. हालांकि, टॉप वेरिएंट के लिए 1 लाख रुपये जाती है. यह 5 वेरिएंटस और 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इसमें 124.8 सीसी, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन आता है, जो 7,500 आरपीएम पर 11.22 बीएचपी और 6,000 आरपीएम पर 11.2 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स है. टीवीएस दावा करती है कि यह बाइक 5.9 सेकंड के 0 से 60 किमी प्रति घंटा रफ्तार हासिल कर लेती है. बाइक में दो राइडिंग मोड भी हैं.
सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 बाइक्स (जुलाई 2023)