Car Export: इस सस्ती कार के आगे Maruti-Tata भी मांगने लगी पानी, बिक्री में लगाई 16,811% की छलांग
Advertisement
trendingNow11585842

Car Export: इस सस्ती कार के आगे Maruti-Tata भी मांगने लगी पानी, बिक्री में लगाई 16,811% की छलांग

Best selling car: अगर 5 सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाली कारों की बात की जाए तो लिस्ट में एक कार ऐसी है, जिसने सबको हैरान कर दिया. इस सस्ती कार के एक्सपोर्ट में सीधा 16,811 फीसदी का उछाल देखा गया है. 

Car Export: इस सस्ती कार के आगे Maruti-Tata भी मांगने लगी पानी, बिक्री में लगाई 16,811% की छलांग

Top 5 Car Export: भारत इस समय दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कार बाजार बन चुका है. यहां कारों की मैन्युफैक्चरिंग भी होती है और यहां से कारों को विदेशों में एक्सपोर्ट भी किया जाता है. भारत में कारों की बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी ऑल्टो नंबर वन रही है. हालांकि जब बात विदेशों में कार एक्सपोर्ट की आती है, तो यहां तस्वीर पूरी तरह से अलग है. अगर 5 सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाली कारों की बात की जाए तो लिस्ट में एक कार ऐसी है, जिसने सबको हैरान कर दिया. इस सस्ती कार के एक्सपोर्ट में सीधा 16,811 फीसदी का उछाल देखा गया है. 

टॉप 5 कार एक्सपोर्ट
जनवरी 2023 में कार एक्सपोर्ट में पॉजिटिव ग्रोथ देखी गई है. जनवरी 2022 के मुकाबले कार एक्सपोर्ट में 36.40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) पिछले महीने सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाली कार रही है. इसकी बिक्री 3,684 यूनिट रही है, जो जनवरी 2022 में बेची गई 1,694 यूनिट्स के मुकाबले 117.47 प्रतिशत अधिक है. 

हालांकि लिस्ट में पांचवें नंबर पर रही Renault Kiger एसयूवी ने एक्सपोर्ट में शानदार ग्रोथ दर्ज की है. जनवरी 2023 में बिक्री 16811.11 प्रतिशत बढ़कर 3,044 यूनिट हो गई, जबकि जनवरी 2022 में इसकी 18 यूनिट एक्सपोर्ट की गई थी. 

Kiger की खासियत
भारत में Renault Kiger की कीमत 6.50 लाख रुपये से लेकर 11.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. इसमें अधिकतम पांच लोग बैठ सकते हैं. इसका बूट स्पेस 405 लीटर का है. इसे दो इंजन ऑप्शन 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (72PS/96Nm) और एक 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (100PS/160Nm) के साथ बेचा जाता है. 

फीचर्स की बात करें तो Kiger में वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और DRLs के साथ LED हेडलाइट्स मिलते हैं. इसमें वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज़ कंट्रोल (केवल टर्बो वेरिएंट) और PM2.5 एयर फिल्टर (सभी वेरिएंट में मानक) भी मिलता है. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

 

Trending news