Safest Cars: अपनी जान से है प्यार तो सिर्फ इनमें से ही चुनें कार, ये रही 20 सुरक्षित गाड़ियों की लिस्ट
Advertisement
trendingNow11484024

Safest Cars: अपनी जान से है प्यार तो सिर्फ इनमें से ही चुनें कार, ये रही 20 सुरक्षित गाड़ियों की लिस्ट

Safest Cars In India: धीरे-धीरे लोग कारों की सेफ्टी को लेकर जागरूक हो रहे हैं. अब कार खरीदने से पहले कई बार लोग यह चेक कर लेते हैं कि आखिर वह कार कितनी सेफ है और उसे कितने स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.

Safest Cars: अपनी जान से है प्यार तो सिर्फ इनमें से ही चुनें कार, ये रही 20 सुरक्षित गाड़ियों की लिस्ट

Top 20 Safest Cars In India: धीरे-धीरे लोग कारों की सेफ्टी को लेकर जागरूक हो रहे हैं. अब कार खरीदने से पहले कई बार लोग यह चेक कर लेते हैं कि आखिर वह कार कितनी सेफ है और उसे कितने स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. ग्लोबल एनकैप, कारों का क्रैश टेस्ट करती है और उसके आधार पर सेफ्टी रेटिंग देती है. भारत में बिकने वाली कई कारों को ग्लोबल एनकैप द्वारा क्रैश टेस्ट किया जा चुका है. तो चलिए आपको 20 कारों की लिस्ट दिखाते हैं, जिन्हें ग्लोबल एनकैप की ओर से 5 स्टार और 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है.

5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कारें

-- VOLKSWAGEN TAIGUN/SKODA KUSHAQ 
--  MAHINDRA SCORPIO-N 
-- MAHINDRA XUV700 
-- TATA PUNCH 
-- MAHINDRA XUV300 
-- TATA ALTROZ 
-- TATA NEXON 

4 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कारें

-- MAHINDRA THAR 
-- HONDA CITY (4th Gen) 
-- TATA TIGOR (EV) 
-- TOYOTA URBAN CRUISER 
-- TATA TIGOR/TIAGO 
-- HONDA JAZZ 
-- VOLKSWAGEN POLO 
-- RENAULT TRIBER 
-- NISSAN MAGNITE 
-- MAHINDRA MARAZZO 
-- RENAULT KIGER 
-- TOYOTA ETIOS 
-- MARUTI SUZUKI VITARA BREZZA

वहीं, अगर 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कारों की बात करें तो हुंडई आई 20, किआ कैरेंस, हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी अर्टिगा और किआ सेल्टोस को ग्लोबल एनकैप ने 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग (एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में) दी है. इनके अलावा बहुत सी कारें हैं, जिन्हें 2 स्टार और 1 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. सिर्फ इतना ही नहीं, ऐसी भी कारें हैं जिन्हें ग्लोबल एनकैप ने 0 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है. ऐसे में अगर आपको अपने लिए कोई सेफ कार खरीदनी है तो कोशिश करें कि सेफ्टी रेटिंग को ध्यान रखते हुए ही कार चुनें.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news