दिल्ली-NCR में प्रदूषण कंट्रोल से बाहर, जज साहब कुछ कीजिए... कपिल सिब्बल की गुहार पर क्या बोले सीजेआई?
Advertisement
trendingNow12520867

दिल्ली-NCR में प्रदूषण कंट्रोल से बाहर, जज साहब कुछ कीजिए... कपिल सिब्बल की गुहार पर क्या बोले सीजेआई?

Delhi Air Pollution Supreme Court: कपिल सिब्बल समेत कई बड़े वकीलों ने दिल्ली-NCR में 'खतरनाक' वायु प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट से सभी अदालतों में ऑनलाइन सुनवाई की इजाजत देने की गुहार लगाई.

दिल्ली-NCR में प्रदूषण कंट्रोल से बाहर, जज साहब कुछ कीजिए... कपिल सिब्बल की गुहार पर क्या बोले सीजेआई?

Supreme Court On Delhi Pollution: देश की राजधानी में वायु प्रदूषण 'खतरनाक' स्तर पर पहुंच गया है. मंगलवार सुबह, नई दिल्ली का ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 498 दर्ज किया गया. यह 'बेहद गंभीर' स्थिति को दिखाता है. लोगों को सांस लेने में कठिनाई, आंखों में जलन और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सुप्रीम कोर्ट व अन्य अदालतों के वकील भी परेशान हैं. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के अध्यक्ष कपिल सिब्बल सहित वकीलों ने प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) संजीव खन्ना का दरवाजा खटखटाया. उन्होंने सीजेआई से गुहार लगाई कि प्रदूषण बेलगाम हो चुका है, ऐसे में जहां तक संभव हो, अदालतें डिजिटल सुनवाई की इजाजत दें. सीजेआई ने कहा कि एनसीआर में जजों को ऐसा निर्देश दिया जा चुका है.

'कंट्रोल से बाहर है प्रदूषण, कुछ कीजिए'

मंगलवार को सीजेआई खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की पीठ जैसे ही बैठी, वैसे ही कपिल सिब्बल और अन्य वकीलों ने दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण की बदतर होती स्थिति का जिक्र किया. उन्होंने इससे निपटने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने की मांग की. सिब्बल ने कहा, 'प्रदूषण नियंत्रण से बाहर हो रहा है.' सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और गोपाल शंकरनारायणन समेत कई वकीलों ने सिब्बल का समर्थन किया. सिब्बल ने कहा, 'इसे कम करने की जरूरत है. यह संदेश अन्य अदालतों तक जाना चाहिए.'

सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि सैद्धांतिक रूप से शीर्ष अदालत को डिजिटल माध्यम से सुनवाई करनी चाहिए. प्रधान न्यायाधीश ने कहा, 'हमने सभी न्यायाधीशों से कहा है कि जहां भी संभव हो, वहां डिजिटल सुनवाई की अनुमति दी जाए.' सीजेआई कहा, 'हमने सभी को समायोजित करने का संदेश दिया है. इसके अलावा, ऑनलाइन की सुविधा वैसे भी उपलब्ध है.'

यह भी पढ़ें: प्रदूषण का लॉकडाउन! दिल्ली-नोएडा के सभी स्कूलों के साथ JNU में भी ऑनलाइन क्लास

दिल्ली में प्रदूषण पर SC सख्त

शीर्ष अदालत ने सोमवार को इस तथ्य पर संज्ञान लिया कि AQI ‘अत्यधिक गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया है और उसने सभी दिल्ली-एनसीआर राज्यों को चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (GRAP) के चौथे चरण के तहत प्रतिबंधों को सख्ती से लागू करने के लिए तुरंत टीम गठित करने का निर्देश दिया. उसने यह भी स्पष्ट किया कि अगले आदेश तक प्रतिबंध जारी रहेंगे. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार सुबह आठ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 484 रहा, जो इस मौसम का सबसे खराब स्तर है. कुछ इलाकों में एक्यूआई 500 के पार भी पहुंच गया. (भाषा इनपुट)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news