Tata Nexon क्यों खरीदनी? अब इसकी कीमत में मिल रही 7-Seater 'Land Rover', बेस वेरिएंट में भी धांसू फीचर्स
Advertisement
trendingNow11658062

Tata Nexon क्यों खरीदनी? अब इसकी कीमत में मिल रही 7-Seater 'Land Rover', बेस वेरिएंट में भी धांसू फीचर्स

7-Seater SUV: टाटा सफारी OMEGARC प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जिसे Land Rover के D8 प्लेटफॉर्म में कुछ जरूरी बदलाव करके बनाया गया है.

Tata Nexon क्यों खरीदनी? अब इसकी कीमत में मिल रही 7-Seater 'Land Rover', बेस वेरिएंट में भी धांसू फीचर्स

Tata 7-Seater SUV: टाटा मोटर्स की नेक्सन (Tata Nexon) को देश में खूब पसंद किया जाता है, बीते मार्च महीने में यह दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है. यह 5 सीटर एसयूवी है और इसकी कीमत 7.80 लाख रुपये से 14.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. इसके टॉप वेरिएंट की ऑन रोड कीमत करीब 16.56 लाख रुपये (दिल्ली में) है. ऐसे में अगर आप इसका टॉप वेरिएंट खरीदने की सोच रहे हैं तो जरा रुक जाइये क्योंकि इतनी कीमत में आपको टाटा सफारी (Tata Safari) भी मिल सकती है. सफारी की शुरुआती कीमत 15.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. 

टाटा सफारी OMEGARC प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जिसे Land Rover के D8 प्लेटफॉर्म में कुछ जरूरी बदलाव करके बनाया गया है. इसमें दो सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन- 6 सीटर और 7 सीटर मिलते हैं. 6 सीटर वेरिएंट में बीच वाला Row में कैप्टन सीटें मिलती हैं. Safari कुल 6 ट्रिम्स XE, XM, XMS, XT+, XZ और XZ+ में आती है. इसका बेस वेरिएंट XE है. इसमें काफी फीचर्स मिल जाते हैं. 

टाटा सफारी के बेस वेरिएंट XE में डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, टिल्ट और टेलिस्कॉपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएसपी, सीट-बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, हिल होल्ड कंट्रोल, रोल ओवर मिटिगेशन, चारों व्हील्क पर डिस्क ब्रेक, ट्रैक्शन कंट्रोल, रूफ रेल और रिक्लाइनिंग सेकेंड रॉ सीट्स मिल जाती हैं.

टाटा सफारी में 2-लीटर डीजल इंजन ऑफर किया जाता है, यह इंजन 170PS पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन आता है. हाल ही में टाटा ने सफारी का रेड डार्क एडिशन भी लॉन्च किया था, इसमें ADAS सहित कई नए फीचर्स जोड़ गए हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news