Guruvar Upay: गुरुवार के व्रत शुरू करने से पहले जरूर जान लें ये बात, वरना दे देंगे दरिद्रता को न्यौता
Advertisement
trendingNow11669504

Guruvar Upay: गुरुवार के व्रत शुरू करने से पहले जरूर जान लें ये बात, वरना दे देंगे दरिद्रता को न्यौता

Thursday  Fast Rules in Hindi:  गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है. इससे घर पर सुख-समृद्धि और धन-संपदा बनी रहती है. वहीं इस व्रत के प्रभाव से कुंडली में गुरु ग्रह भी मजबूत होते हैं.

गुरुवार के दिन इन बातों का रखें ध्यान

Guruvar Puja ke Niyam : हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवताओं को समर्पित है. वही गुरुवार का दिन भगवान विष्णु का दिन माना गया है. इस दिन श्री हरि की विधिवत पूजा- अर्चना की जाती है. मान्यता है कि गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना और व्रत रखने से भगवान प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. श्री हरि की कृपा से उनकी भक्तों के संकट दूर होते हैं. इसके साथ ही गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है. इससे घर पर सुख-समृद्धि और धन-संपदा बनी रहती है. वहीं इस व्रत के प्रभाव से कुंडली में गुरु ग्रह भी मजबूत होते हैं. गुरुवार का व्रत करने से वैवाहिक जीवन सुखमय बनता है.

अगर आप भी गुरुवार व्रत करने जा रहे हैं तो व्रत से जुड़े नियमों को जरूर जानें. गुरुवार व्रत शुरु करने से पहले यह जान लें कि व्रत का संकल्प कितने दिनों के लिए और कब लेना चाहिए. व्रत का उद्यापन कब करना चाहिए. तो चलिए इसके बारे में और विस्तार से जानते हैं. 

16 गुरुवार व्रत होता है शुभ 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, 16 गुरुवार का व्रत करना शुभ माना जाता है. 16 गुरुवार व्रत के बाद इसका उद्यापन कर दें. यदि पुरुष गुरुवार व्रत करते हैं तो वे लगातार 16 गुरुवार व्रत कर सकते हैं. वहीं महिलाएं मुश्किल दिनों (माहवारी) में व्रत को छोड़ सकती हैं. शुद्ध होने के बाद अगले हफ्ते व्रत को पूरा किया जा सकता है.

यह तिथि रहेगी शुभ 

शास्त्रों के अनुसार,  गुरुवार का व्रत आप किसी भी माह के शुक्ल पक्ष के पहले गुरुवार से शुरू कर सकते हैं. वहीं अनुराधा नक्षत्र वाले गुरुवार से व्रत की शुरुआत करना शुभ माना जाता है. इससे बृहस्पति देवता की कृपा प्राप्त होती है.

केले का सेवन है वर्जित

अगर आप गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा आराधना करते हैं तो उस दिन केले का सेवन भूलकर भी न करें. हिंदू धर्म के अनुसार केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास माना जाता है. इसलिए गुरुवार के दिन  केले के पेड़ पर जल अर्पित करें.

चावल या खिचड़ी भूलकर न खाएं

अगर आप गुरुवार के दिन भगवान विष्णु का व्रत कर रहे हैं, तो उस दिन पीला भोजन ही ग्रहण करें. कहते हैं इससे भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. इस दिन भूलकर भी काली दाल की खिचड़ी और चावल का सेवन न करें. मान्यता है कि इस दिन चावल खाने से धन हानि होती है. पूजा के दौरान भगवान विष्णु को चावल की जगह तिल अर्पित करें. 

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news